पुलवामा आतंकी हमला: बाजार में आई 'पाकिस्‍तान मुर्दाबाद' वाली टाइल्‍स, सार्वजनिक शौचालयों के लिए फ्री

जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश भर में लोगों के अंदर आक्रोश की लहर दौड़ गई है. लोग अपने आक्रोश को अलग-अलग तरीके से व्यक्त कर रहे हैं. हमले के विरोध में गुजरात के मोरबी में एक सिरामिक कंपनी ने टॉयलेट के लिए खास पाकिस्तानी झंडे वाली टाइल्स बनाई है...

पाकिस्तान मुर्दाबाद टॉयलेट टाइल्स, (Photo Credit: Twitter)

जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) के बाद देश भर में लोगों के अंदर आक्रोश की लहर दौड़ गई है. लोग अपने आक्रोश को अलग-अलग तरीके से व्यक्त कर रहे हैं. हमले के विरोध में गुजरात (Gujarat) के मोरबी (Morbi) में एक सिरामिक कंपनी ने टॉयलेट के लिए खास पाकिस्तानी झंडे वाली टाइल्स बनाई है. इन टाइल्स को मोरबी के शौचालयों में लगाया जाएगा. पाकिस्तान के झंडे वाली टाइल्स पर पाकिस्तान मुर्दाबाद लिखा गया है. टाइल्स बनाने के बारे में सिरामिक कंपनी ने कहा कि ये टाइल्स उन्होंने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने के लिए बनाई है.

मोरबी की सिरामिक कंपनी ने पाकिस्तानी टॉयलेट टाइल्स के कुल 25 बॉक्स बनाए हैं. आपको बता दें गुजरात का मोरबी कस्बा सिरामिक इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है. मोरबी सिरामिक एसोसिएशन के प्रबंधक ने बताया की उनकी यूनिट ने ये टाइल्स पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए बनाई है. देश के किसी भी हिस्से में भी अगर पाकिस्तान के झंडेवाली टॉयलेट टाइल्स की मांग की गई तो तैयार कराकर भेजा जाएगा. पाकिस्तान मुर्दाबाद टॉयलेट टाइल्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी गई है. आइए दिखाते है आपको पोस्ट.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: अंजाम से भयभीत है पाकिस्तान, हस्तक्षेप के लिए पहुंचा इनके द्वार

आपको बता दें पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आठ दिन हो चुके हैं लेकिन, अब भी लोगों में गुस्सा भरा पड़ा है. हमले में 40 से भी ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए जिसका गुस्सा अब भी लोगों के अंदर भरा पड़ा है.

Share Now

\