नोएडा, 20 जून : नोएडा (Noida) में ईकोटेक-3 थाना क्षेत्र में स्थित एक अस्पताल में रविवार सुबह जन्म लेने के बाद एक नवजात बच्चे की मौत हो गई. बच्चे के पिता ने डॉक्टरों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने प्रसव के बाद बच्चे को टब में गिरा दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. बहरहाल डॉक्टरों का कहना है कि प्रसव के कुछ देर बाद स्वाभाविक रूप से बच्चे की मौत हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. इस मामले में पुलिस अधिकारी मेडिकल बोर्ड की सलाह लेने की भी बात कह रहे हैं.
अपर पुलिस उपायुक्त (Additional Deputy Commissioner of Police) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में बहरामपुर गांव के रहने वाले अनुज चौहान की पत्नी लता चौहान (30 वर्ष) शनिवार देर रात प्रसव के लिए भर्ती हुई थी. उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह चार बजे लता चौहान ने एक बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने बताया कि लता चौहान का कहना है कि प्रसव के दौरान अस्पताल के स्टाफ के हाथ से बच्चा फिसल कर टब में गिर गया, जिसकी वजह से उसे चोट आई तथा उसके नाक से खून निकल रहा था. उनके अनुसार चोट लगने की वजह से बच्चे की मौत हुई है. यह भी पढ़ें : Shahid Kapoor ने फिर दिखाया अपना ‘कबीर सिंह’ स्टाइल, बड़े बालों में शेयर किया ये Video
अपर उपायुक्त ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि प्रसव के बाद बच्चे की हालत खराब थी और उसे वेंटिलेटर की जरूरत थी. बच्चे के पिता को लेकर उसे निम्स अस्पताल में भेजा गया, जहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
उन्होंने बताया कि इस मामले में बच्चे के पिता ने पुलिस से शिकायत की है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मेडिकल बोर्ड से राय लेकर इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस घटना के चलते अनुज के परिवार में मातम छा गया है. अनुज के पांच साल के बेटे की बुखार की वजह से कुछ समय पहले ही मौत हुई थी और अब दूसरे बच्चे की पैदा होते ही मौत हो गई.