चलती ट्रेन में जन्मे बच्चे की हुई मौत, झारखंड निवासी इंद्राणी देवी ने सफर के दौरान शिशु को दिया था जन्म

चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के कारण बुधवार को चलती ट्रेन में जन्मे बच्चे एक बच्चे की यहां मौत हो गई. झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा जिले की निवासी इंद्राणी देवी को ट्रेन से यात्रा के दौरान प्रसव-पीड़ा शुरू हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- IANS)

रांची: चिकित्सा सुविधा नहीं मिलने के कारण बुधवार को चलती ट्रेन में जन्मे बच्चे एक बच्चे की यहां मौत हो गई. झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा जिले की निवासी इंद्राणी देवी को ट्रेन से यात्रा के दौरान प्रसव-पीड़ा शुरू हुई. वह अपने पति के साथ अलापुझा-धनबाद एक्सप्रेस (Dhanbad - Alappuzha Express) से रांची जा रही थी. रास्ते में ही उसने ट्रेन में एक बच्चे को जन्म दिया.

इंद्राणी देवी (Indrani Devi) ने संवाददाताओं से बताया, "हमने रेलवे से चिकित्सक की मदद की मांग की, लेकिन कोई मदद नहीं मिली. रांची स्टेशन उतरने के बाद हम सरदार अस्पताल पहुंचे." वह जूट की बोरी में लिपटे अपने बच्चे को लेकर सरदार अस्पताल पहुंची थीं, मगर वहां भी चिकित्सकों ने तुरंत उसका इलाज नहीं किया.

यह भी पढ़ें: झारखंड में सरकारी कर्मचारियों के आधार डेटा में बड़ी सेंध, 1 लाख से ज्यादा लोगों की प्राइवेसी हुई लीक

जब उन्होंने उसे देखा तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी. दंपति नक्सल प्रभावित लोहरदगा जिले से आते हैं. उन्हें रेलवे द्वारा प्रदान की जाने वाली चल व सामाजिक चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी नहीं थी.

Share Now

\