VIDEO: इंसानियत शर्मसार! नवजात बच्ची को लावारिस हालत में छोड़ा, महिलाओं ने पहनाएं गर्म कपड़े, हॉस्पिटल में किया एडमिट, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर का वीडियो आया सामने
मां और बच्चों का रिश्ता इस संसार में सबसे ज्यादा पवित्र होता है. कुछ भी हो जाएं मां अपने बच्चों को कभी भी खुद से अलग नहीं करती, लेकिन कई बार कलयुगी महिलाओं की ओर से ऐसी घटनाएं सामने आती है. जिससे इंसानियत शर्मसार हो जाती है.
बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश: मां और बच्चों का रिश्ता इस संसार में सबसे ज्यादा पवित्र होता है. कुछ भी हो जाएं मां अपने बच्चों को कभी भी खुद से अलग नहीं करती, लेकिन कई बार कलयुगी महिलाओं की ओर से ऐसी घटनाएं सामने आती है. जिससे इंसानियत शर्मसार हो जाती है. ऐसी ही एक घटना हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में सामने आई है. जहांपर एक महिला ने अपनी बच्ची को एक सूखे पानी के कुहल के पास छोड़ दिया.
इस दौरान परेशान करनेवाली बात ये है की नवजात बच्ची के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे और वो अस्वस्थ हालत में पड़ी हुई थी. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी और बच्ची को महिलाओं ने कपड़े भी पहनाएं. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @samacharfirst नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Ghaziabad: गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी ने पेश की मानवती की मिसाल, झाड़ियों में मिली लावारिस बच्ची को लिया गोद
बिलासपुर में लावारिस हालत में मिली नवजात बच्ची
बच्ची को किया गया हॉस्पिटल में एडमिट
बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पुलिस को सूचित किया.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को सुरक्षित निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक चिकित्सा दी जा रही है. डॉक्टरों के मुताबिक़ बच्ची की हालत अब ठीक है, लेकिन उसे लगातार निगरानी में रखा गया है.
घटना को लेकर ग्रामीणों में फैला आक्रोश
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा फ़ैल गया है और उन्होंने बच्ची को छोड़नेवाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे है.