नई दिल्ली. नए साल के पहले दिन देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों (Delhi Metro) के एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है. इनमें केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat), उद्योग भवन (Udyog Bhawan), प्रगति मैदान (Pragati Maidan), खान मार्केट (Khan Market) और मंडी हाउस (Mandi House) मेट्रो स्टेशन का समावेश है. हालांकि केंद्रीय सचिवालय पर मेट्रो बदलने की सुविधा चालू है. बताना चाहते है कि बुधवार को सीएए के विरोध में सामूहिक शपथ लेने के लिए अलग-अलग विश्वविद्यालयों के छात्रों सहित कई प्रदर्शनकारी इंडिया गेट पर जमा हुए हैं. प्रदर्शनकारियों ने शपथ लेने के साथ संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी. प्रदर्शनकारियों ने अपनी शपथ में कहा कि हम भारतीय युवा नागरिकता कानून-एनपीआर और एनआरसी लागू करने के खिलाफ केंद्र सरकार से लड़ने का संकल्प लेते हैं.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अनुसार, इंडिया गेट के पास भारी जाम लगा है. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस की सलाह पर डीएमआरसी ने 5 मेट्रो को बंद करने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इंडिया गेट पर नागरिकता संशोधन कानून 2019 के खिलाफ प्रदर्शन चल रहा था. साथ ही नए साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए. जिसके चलते भारी भीड़ जमा हो गई है. यह भी पढ़े-दिल्ली मेट्रो ने सभी स्टेशनों पर सेवाएं की बहाल, जामिया मिलिया इस्लामिया सहित 3 स्टेशन अभी भी बंद
डीएमआरसी ने बंद किए 5 मेट्रो स्टेशनों के गेट-
Traffic jam in parts of Delhi; visuals from near India Gate. pic.twitter.com/8LYDnXK5A3
— ANI (@ANI) January 1, 2020
नए साल के शुभ अवसर पर लोग दिल्ली के इंडिया गेट का दीदार करने गए थे, लेकिन भीड़ के चलते आस-पास भारी ट्रैफिक जम लग गया है. आलम यह है कि लोगों को वहां से निकलने में काफी दिक्कतें हो रही है. भीड़ ज्यादा न बढ़े इसके चलते मेट्रो बंद करने का निर्णय लिया गया है.