New Year 2021: नए साल पर आस्था के कई रंग, किसी ने लगाई गंगा में डुबकी तो कई पहुंचे भगवान के द्वार- देखें Photos
नए साल पर आस्था में डूबे भक्त (Photo: ANI)

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में नए साल 2021 (New Year 2021) का जश्न मनाया जा रहा है. भारत में भी कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से लगी पाबंदियों के बीच लोगों ने खुलकर नए साल का जश्न मना रहे हैं. रात 12 बजते ही आसमान में आतिशबाजियां होने लगीं और सभी ने खुशी से 2021 का स्वागत किया. नए साल पर देशभर में आस्था का रंग खूब देखने को मिल रहा है. देशभर में नए साल के पहले दिन लोग भगवान के द्वार पहुंचे और मंगल कामनाएं की. कईयों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाईं तो कई शीश झुकाने देवस्थल पहुंचे.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नए साल के अवसर पर लोग गंगा नदी में स्नान करते हुए दिखे. कड़ाके की ठंड में भी लोगों की पवित्र डुबकी लगाईं. ओडिशा के पुरी में भी लोग समुद्र समुद्र तट पहुंचे और यहां 2021 का पहला सूर्योदय देखा. कई लोग सूर्य की आरधना करते हुए दिखे. New Year 2021 Wishes & HD Images: हैप्पी न्यू ईयर! नए साल के पहले दिन भेजें ये आकर्षक WhatsApp Stickers, GIF Greetings और वॉलपेपर्स.

प्रयागराज में आस्था की डुबकी:

पुरी में सूर्य आरधना:

वाराणसी में गंगा आरती:

मुंबई में नए साल पर लोग सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचें और गणपति बाप्पा के दर्शन किए. सिद्धिविनायक मंदिर का एक वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है. First Day of New Year 2021 Wishes: नए साल का पहला दिन मुबारक! अपनों को भेजें ये HNY GIFs, HD Images, Messages, Quotes और ग्रीटिंग्स.

सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा:

पंजाब के अमृतसर में हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में नए साल पर भक्त माथा टेकने पहुंचें. एक भक्त ने कहा, "हम सभी लोगों को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि किसानों के मुद्दे हल हो जाएंगे."

स्वर्ण मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़:

पश्चिम बंगाल में लोगों ने नए साल पर कोलकाता के अद्यापीठ काली मंदिर में पूजा की. एक महिला ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में बताया, "यहां सबकी मन्नते पूरी होती है इसलिए हम मां से प्रार्थना करने आए हैं कि कोरोना जल्दी से खत्म हो और हम सभी लोग स्वस्थ रहें.

बिहार में भक्त पहुंचे महावीर मंदिर:

लक्ष्मी नारायण मंदिर में आरती:

बिहार में नए साल के अवसर पर श्रद्धालु पटना के महावीर मंदिर में पूजा करने पहुंचे. एक भक्त ने कहा, "हमने भगवान से प्रार्थना की है कि कोरोना महामारी से हमारे देश और पूरे विश्व को जल्दी मुक्ति दिलाए. लोग स्वस्थ रहें और हमारा देश तरक्की करे."