नई दिल्ली, 28 मई: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को संसद को लोगों की आवाज बताते हुए नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की और कहा कि प्रधानमंत्री उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं. कांग्रेस नेता ने हिंदी में एक ट्वीट में कहा, संसद लोगों की आवाज है. प्रधानमंत्री संसद भवन के उद्घाटन को राज्याभिषेक समझ रहे हैं. यह भी पढ़ें: New Parliament Building Inauguration Live Update: पीएम मोदी का संबोधन, कहा- यह सिर्फ भवन नहीं है 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब
उनकी टिप्पणी पीएम मोदी द्वारा रविवार को 'पूजा' और 'हवन' के बाद नए संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद आई है. मोदी ने नए भवन में लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी के पास ऐतिहासिक 'सेंगोल' भी स्थापित किया.
बीस विपक्षी दलों ने भाजपा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को आमंत्रित नहीं करने का आरोप लगाते हुए और इसे देश के पहले आदिवासी राष्ट्रपति का अपमान बताते हुए नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया.