Delhi: दिल्ली में भाजपा विधायक की नई पहल, दफ्तर को बनाया 'जन सेवा केंद्र', सीएम रेखा ने की तारीफ

दिल्ली में भाजपा विधायक शिखा राय ने एक नई पहल की शुरुआत की है. ग्रेटर कैलाश से विधायक शिखा ने अपने आवास का नाम 'जन सेवा केंद्र' रखा है, जिसका उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया. इस मौके पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के सभी विधायक जनता की सेवा कर रहे हैं, जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं.

नई दिल्ली, 3 अगस्त : दिल्ली में भाजपा विधायक शिखा राय ने एक नई पहल की शुरुआत की है. ग्रेटर कैलाश से विधायक शिखा ने अपने आवास का नाम 'जन सेवा केंद्र' रखा है, जिसका उद्घाटन रविवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने किया. इस मौके पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहीं. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा के सभी विधायक जनता की सेवा कर रहे हैं, जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं. इसी क्रम में ग्रेटर कैलाश की विधायक शिखा राय के कार्यालय का नाम 'जन सेवा केंद्र' रखा गया है, जहां लोगों की शिकायतों का समाधान किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे विधायक पूरी लगन से काम कर रहे हैं. दिल्ली में विकास के साथ लोगों के सभी काम होंगे.

शिखा राय की प्रशंसा करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, "उन्होंने जनता की सेवा में कई साल लगाए हैं. मैं खुद शिखा राय को 30 से देख रही हूं. वह जनता के बीच रहकर उनके लिए काम कर रही हैं." मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने इतने सालों बाद इस क्षेत्र को एक मजबूत और प्रभावी सरकार दी है. आज हम सब देख रहे हैं कि पिछले 5 महीनों में दिल्ली का चेहरा किस तरह बदल रहा है. सरकार पूरी मेहनत, निष्ठा और समर्पण के साथ काम कर रही है. यह भी पढ़ें : CM Nitish visited Patel Bhawan: सीएम नीतीश ने किया पटेल भवन का दौरा, आपदा प्रबंधन की तैयारियों का लिया जायजा

इस मौके पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "आयुष्मान भारत योजना की बात करें तो दिल्ली इस योजना से वंचित थी. मुझे याद है कि हमारे 7 सांसदों को दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था, लेकिन जैसे ही दिव्य मतदाताओं ने वनवास समाप्त किया और यहां डबल इंजन वाली सरकार बनाई, दिल्ली में 'आयुष्मान भारत' योजना लागू हो गई." रेखा गुप्ता की प्रशंसा करते हुए बांसुरी स्वराज ने कहा कि मुझे आज भी याद है, जिस दिन उन्होंने (20 फरवरी को) शपथ ली, उसी शाम को उन्होंने कैबिनेट मीटिंग में दिल्ली में आयुष्मान भारत लागू करने का फैसला लिया था.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\