Monsoon Update: इस साल सामान्य से कम होगी बारिश, कई इलाकों में पड़ सकता है सुखा- स्काईमेट
देश की राजधानी नई दिल्ली और उससे सटे हिस्सों में पिछले बुधवार की सुबह हल्की बारिश हुई थी. इस बीच देश की निजी एजेंसी स्काईमेट ने इस साल देश में मॉनसून के पूर्वानुमान की भी घोषणा कर दी है. एजेंसी के अनुसार इस वर्ष देशभर में मॉनसून 'सामान्य से कम' रहेगा, वहीं देश में सबसे पहले मॉनसून केरल में 4 जून को दस्तक दे सकता है. ज्ञात हो कि केरल में सामान्यत: मानसून शुरू होने की तारीख 1 जून है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) और उससे सटे हिस्सों में पिछले बुधवार की सुबह हल्की बारिश हुई थी. इस बीच देश की निजी एजेंसी स्काईमेट (Skymet Weather Services) ने इस साल देश में मॉनसून (Monsoon) के पूर्वानुमान की भी घोषणा कर दी है. एजेंसी के अनुसार इस वर्ष देशभर में मॉनसून 'सामान्य से कम' रहेगा, वहीं देश में सबसे पहले मॉनसून (Monsoon) केरल (Kerala) में 4 जून को दस्तक दे सकता है. ज्ञात हो कि केरल में सामान्यत: मानसून शुरू होने की तारीख 1 जून है.
स्काईमेट के सीईओ जतिन सिंह के अनुसार, 'अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मॉनसून 22 मई को पहुंच सकता है. सिंह ने कहा 'इस मौसम में सभी चार क्षेत्रों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है. पूर्व और पूर्वोत्तर भारत और मध्य हिस्से बारिश के मामले में उत्तर पश्चिम भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप से खराब स्थिति में रहेंगे.
यह भी पढ़ें- Monsoon Sale 2018: स्पाइसजेट, जेट एयरवेज, गोएयर और एयर एशिया ने पेश किया सस्ते हवाई सफर का ऑफर
- पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में जून से सितंबर के बीच 1438 मिलीमीटर औसत बारिश होती है. इस बार यहां औसत के 92% बारिश का अनुमान है. 50 फीसदी संभावना है कि बारिश सामान्य से कम होगी, जबकि 25 फीसदी संभावना सामान्य बारिश की जताई गई है.
- उत्तर-पश्चिम भारत में लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) 615 मिलीमीटर है. इस बार यहां एलपीए की 96% वर्षा का अनुमान है. 60 फीसदी संभावना है कि देश के इस हिस्से में 60 फीसदी संभावना सामान्य बारिश की है.
- मध्य भारत में सामान्य मॉनसून की स्थिति में 976 मिलीमटर बारिश होती है. इस बार इसके 91 फीसदी तक बारिश की संभावना जताई गई है. 50 फीसदी संभावना जताई गई है कि बारिश सामान्य से कम होगी. 20 फीसदी संभावना सामान्य बारिश की और इतनी ही आशंका सूखे की भी है.
- दक्षिण भारत में जून-सितंबर में एलपीए है 716 मिलीमीटर. इस साल एलपीए के 95% वर्षा का अनुमान है. 60 फीसदी संभावना सामान्य बारिश की है.
यह भी पढ़ें- खुशखबरी! इस साल मानसून रहेगा सामान्य, सूखे की संभावना कम, किसानों को मिलेगा सुकून
- स्काईमेट के अनुसार इस वर्ष पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मैदानी राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के मुकाबले ज्यादा बारिश होने की संभावना है.
- विदर्भ, मराठावाड़ा, पश्चिम मध्य प्रदेश और गुजरात में बारिश सामान्य से बहुत कम रहेगी. इससे स्थिति और बिगड़ सकती है क्योंकि मराठावाडा और गुजरात के कई हिस्से सूखे जैसे हालात से जूझ रहे हैं.
- स्काईमेट के अनुसार, 'कर्नाटक के उत्तरी अंदरुनी हिस्से और रायलसीमा में खराब बारिश हो सकती है. केरल और तटीय कर्नाटक में बेहतर बारिश होने का अनुमान हैं.