New COVID Variant: तेजी से रूप बदलता है कोरोना का नया वेरिएंट BA.2.86, क्या लोगों को सच में डरने की जरूरत है?

कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दुनियाभर में एक बार फिर टेंशन है. दरअसल कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जताई है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन BA.2.86 को लेकर WHO अलर्ट है.

Representative Image | Pixabay

New COVID Variant: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर दुनियाभर में एक बार फिर टेंशन है. दरअसल कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जताई है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन BA.2.86 को लेकर WHO अलर्ट है. यह कोरोना के बाकी दूसरे वेरिएंट से ज्याद म्यूटेशन वाला है. विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमेरिका की डिजीज कंट्रोल एजेंसी कोरोना के इस नए वेरिएंट BA.2.86 पर नजर बनाए हुए है. अमेरिकी डिजीज कंट्रोल एजेंसी CDC इस वेरिएंट को ट्रैक कर रही है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस नए वेरिएंट BA.2.86 का सर्दियों में फैलने का खतरा है. Heart Attack: कोविड-19 के साथ दिल के दौरे के मरीजों में ज्यादा जमता है खून का थक्का, पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

डब्ल्यूएचओ ने बड़ी संख्या में म्यूटेशन के कारण कोविड-19 वेरिएंट BA.2.86 को 'मॉनिटरिंग के तहत वेरिएंट' के रूप में नामित किया है. इस नए वेरिएंट के म्यूटेशन की संख्या हेल्थ एजेंसी के लिए चिंता का कारण बनी हुई है. क्योंकि इसमें 36 म्यूटेशन हैं जो इसे वर्तमान में प्रमुख XBB.1.5 वेरिएंट से अलग करते हैं. WHO ने बताया है कि नए वेरिएंट में तेजी से म्यूटेट करने की क्षमता है, इसके चलते इसे मॉनिटर किया जा रहा है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नए वेरिएंट के बारे में जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि वो इस समझने के लिए ज्यादा जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. WHO ने कहा है कि कोरोना वायरस का सर्कुलेट और इवॉल्व होना जारी है.

नए वेरिएंट का क्या हो सकता है असर

CDC वेबसाइट के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिकी आपातकालीन विभाग के दौरे और COVID ​​के लिए अस्पताल में भर्ती कम हैं, लेकिन जुलाई की शुरुआत से मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि, हाल के सप्ताहों में देखे गए मरीजों में एरिस वैरिएंट फैल रहा है और वे गंभीर रूप से बीमार नहीं हैं. BA.2.86 के व्यापक प्रसार से कमजोर आबादी में अधिक बीमारी और मृत्यु होने की संभावना है.

कितना खतरनाक है BA.2.86

सीडीसी (Centers for Disease Control and Prevention) के एक प्रवक्ता ने कहा, "उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर, हम अभी तक नहीं जानते हैं कि BA.2.86 स्वास्थ्य के लिए वर्तमान के अन्य वेरिएंट से परे क्या जोखिम पैदा कर सकता है."

Share Now

\