आजादी की लड़ाई के समय अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले महान देश भक्त व आजाद हिंद फौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस (netaji subhas chandra bose) हम लोगों के प्रेरणास्रोत हैं. उनकी देशभक्ति का कायल हर हिंदुस्तानी है. आज भले ही सुभाष चंद्र बोस इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके साहसिक कार्यों ने सदा के लिए अमर कर दिया है. इसके साथ उनके साथ जुड़े लोग भी हमेशा प्रेरणा बने हैं. एक ऐसे शख्स का निधन हो गया. कभी नेताजी के गनमैन रहे फ्रीडम फाइटर भलेराम कोहाड़ (bhaleram kohar) का 99 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
भलेराम कोहाड़ (gunman bhaleram kohar) हरियाणा के बरवाला के गांव हसनगढ़ के रहने वाले हैं. जब नेताजी दुश्मनों के दांत खट्टे कर रहे थे तब भलेराम कोहाड़ भी नेता जी के साथ थे. इस दौरान भलेराम नेताजी के साथ कई देशों के दौरे पर थे. इस दौरान 16 जून 1945 को उन्हें गिरफ्तार कर रंगून की जेल में डाल दिया गया था. बता दें कि उनके निधन के बाद सम्मानजनक विदाई दी गई. इस दौरान पुलिस के 7 जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी भी दी.
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी ने बदले अंडमान निकोबार के तीन द्वीपों के नाम, रॉस आईलैंड अब होगा नेताजी सुभाष चंद्र बोस
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित कर चुके हैं. भलेराम पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. जिसके बाद उनका इलाज नजदीक के अस्पताल में चल रहा था. वहीं साल 2017 में यूपी के आजमगढ़ में मुबारकपुर में बीती रात नेताजी सुभाषचंद्र बोस के ड्राइवर रहे कर्नल निजामुद्दीन का उनके पैतृक गांव ढकवा में 116 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था.