नई दिल्ली: नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा (Prime Minister Sher Bahadur Deuba)आज से तीन दिन के भारत दौरे पर हैं. देउबा अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, विदेश मंत्री एस जयशंकर समेत कई नेताओं से मुलाकात करेंगे. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की भारत की तीन दिवसीय यात्रा दोनों देशों के अद्वितीय सामाजिक, सांस्कृतिक, रणनीतिक, राजनीतिक और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने का संकेत देती है.
देउबा जहां पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से आज दिल्ली में मुलाकात करेंगे. वहीं 2 अप्रैल को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की मुलाकात राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी होने वाली है. यह भी पढ़े: नेपाल के लिए शुरू होगी पहली ब्रॉड गेज लाइन ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
Prime Minister of Nepal, Sher Bahadur Deuba to arrive in India on a three-day visit today.
He will meet EAM Dr S Jaishankar on April 1 and Prime Minister Narendra Modi and Vice President M Venkaiah Naidu on April 2, besides his other engagements pic.twitter.com/YDuo1nqenz
— ANI (@ANI) April 1, 2022
उबा अपनी पत्नी आरजू देउबा आज एक अप्रैल से 3 अप्रैल तक अपने भारत दौरे पर रहेंगे. भारत के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा, "जुलाई 2021 में अपना पद संभालने के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री द्वारा यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी। प्रधानमंत्री के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल होगा.
पीएम देउबा वाराणसी का भी दौरा करेंगे
पीएम देउबा नई दिल्ली में आधिकारिक कार्यक्रमों के अलावा, प्रधानमंत्री वाराणसी का दौरा करेंगे. भारत और नेपाल मित्रता और सहयोग के सदियों पुराने और विशेष संबंधों का आनंद लेते रहे हैं. मंत्रालय ने कहा, "हाल के वर्षों में, साझेदारी ने सहयोग के सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है. आगामी यात्रा दोनों पक्षों को इस व्यापक सहकारी साझेदारी की समीक्षा करने और दोनों लोगों के लाभ के लिए इसे आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी.
नेपाल के साथ भारत के संबंध दो साल पहले सीमा मुद्दे को लेकर खराब हो गए थे। तब नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने भारतीय राष्ट्रीय प्रतीक का भी मजाक उड़ाया था, भारतीय वायरस को चीनी से अधिक घातक करार दिया था और दावा किया था कि हिंदू देवता राम का जन्म नेपाल के थोरी में हुआ था, ना कि भारत में अयोध्या में। संकट के दौरान चीनियों ने घुसपैठ करने की कोशिश की. (इनपुट एजेंसी के साथ)