No NEET If Congress Comes to Power: पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी ने कहा- केंद्र में कांग्रेस आई और राहुल गांधी पीएम बने तो हम रद्द कर देंगे NEET की परीक्षा

कोरोना महामारी के बीच देश में मेडिकल दाखिले के लिए नीट (NEET) की परीक्षा हुई. जिसके परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जल्द घोषित किए जाएंगे. वहीं देश में होने वाले इस परीक्षा को लेकर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री का वी नारायणसामी (Chief Minister V Narayanasamy)का एक बयान आया है. उन्होंने देश में मेडिकल दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर कहा कि यदि केंद्र में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनते है तो नीट की परीक्षा को रद्द कर दिया जायेगा.

पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच देश में मेडिकल दाखिले के लिए नीट (NEET) की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई. जिसके परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जल्द घोषित किए जाएंगे. वहीं देश में होने वाले इस परीक्षा को लेकर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री का वी नारायणसामी (CM  V Narayanasamy) का एक बयान आया है. उन्होंने देश में मेडिकल दाखिले के लिए आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा को लेकर कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सत्ता आती  है और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रधानमंत्री बनते है तो नीट की परीक्षा को रद्द कर दिया जायेगा.

दरअसल कोरोना महामारी के बीच  देश में नीट की परीक्षा ना हो. कांग्रेस के साथ ही राहुल गांधी और दूसरी अन्य पार्टियां परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे. लोगों का सरकार से मांग थी कि देश में कोरोना महामारी को लेकर पैदा हुए हालात ठीक हो जाये. फिर इस परीक्षा को करवाया जाये. लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)  ने लोगों के विरोध को नजर अंदाज करते हुए आज 13 सितंबर को नीट की परीक्षा को आयोजित करवाई. जिस परीक्षा में करीब 16 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाए थे. जिसमें करीब 85 से 90 फीसदी छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए. यह भी पढ़े: NEET 2020: कोरोना महामारी के बीच देश में नीट की परीक्षा सम्पन्न, करीब 85 से 90 फीसदी छात्र रहे उपस्थित- शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल

बात दें कि मेडिकल में दाखिले के लिए नीट की परीक्षा  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से करवाई जाती है. इस परीक्षा में उत्तीण होने छात्रों को मेरिट के आधार पर एमबीबीएस, बीडीएस या फिर दूसरे अन्य मेडिकल में प्रवेश मिलता हैं.

 

Share Now

\