NEET Paper Leak: रांची RIMS की छात्रा गिरफ्तार; राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा मामले में पेपर सॉल्वर्स पर CBI का शिकंजा

NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने एक और गिरफ्तारी की है. सीबीआई लगातार पेपर लीक गिरोह के सॉल्वर्स पर सिकंजा कास रही है. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने रांची के रिम्स से द्वितीय वर्ष की छात्रा को गिरफ्तार किया है.

(Photo Credits Twitter)

नई दिल्ली: NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने एक और गिरफ्तारी की है. सीबीआई लगातार पेपर लीक गिरोह के सॉल्वर्स पर सिकंजा कास रही है. इस मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ने रांची के रिम्स से द्वितीय वर्ष की छात्रा को गिरफ्तार किया है. NEET-यूजी पटना पेपर लीक मामले में सीबीआई ने रांची के रिम्स की द्वितीय वर्ष की छात्रा सुरभि कुमार को गिरफ्तार किया है. उसने अभ्यर्थियों के लिए प्रश्नपत्र हल किया था.

अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने दो दिनों की विस्तृत पूछताछ के बाद सुरभि कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि आरोप है कि कुमारी ‘सॉल्वर मॉड्यूल’ की पांचवीं सदस्य थी, जो पंकज कुमार द्वारा चुराए गए प्रश्नपत्र को हल करने के लिए पांच मई की सुबह नीट-यूजी परीक्षा के दिन हजारीबाग में मौजूद थी.

सीबीआई ने अब तक नीट-यूजी मामलों के सिलसिले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. RIMS के छात्रावास में रहने वाली छात्रा से इस सप्ताह की शुरुआत में सीबीआई ने पूछताछ के लिए संपर्क किया था.

RIMS तक पहुंची CBI की जांच

इससे पहले राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम ने पटना एम्स के चार मेडिकल स्टूडेंट्स को गिरफ्तार किया था. इसमें तीसरे साल के तीन और दूसरे साल का एक स्टूडेंट शामिल है. इन छात्रों ने भी परीक्षा माफियाओं के लिए पेपर सॉल्व किया था. कुल 10 मेडिकल स्टूडेंट्स से पेपर हल करवाने का शक है. CBI की टीम लगातार उन छात्रों की तलाश कर रही है.

NTA को सुप्रीम कोर्ट का आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने NTA को निर्देश दिया कि सभी छात्रों के परिणाम - शहरवार और केंद्रवार - शनिवार दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन अपलोड किए जाने चाहिए. सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को नीट यूजी 2024 के सभी छात्रों के मार्क्स ऑनलाइन जारी करने का निर्देश दिया, लेकिन रोल नंबर को 'केंद्रवार क्रम में डमी रोल नंबर' के रूप में छिपाकर. ताकि छात्रों की पहचान पब्लिक न हो. कोर्ट ने सोमवार (22 जुलाई) तक काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. NEET पर अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी.

Share Now

\