NEET पर SC का बड़ा आदेश- राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट शनिवार दोपहर तक वेबसाइट पर अपलोड करे NTA

नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने गुरुवार को सुनवाई की. सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नीट यूजी परीक्षा 2024 का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर डालने के निर्देश दिए हैं.

Supreme Court | PTI

नई दिल्ली: नीट पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ की पीठ ने गुरुवार को सुनवाई की. सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नीट यूजी परीक्षा 2024 का रिजल्ट अपनी वेबसाइट पर डालने के निर्देश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एनटीए शनिवार (20 जुलाई) को दोपहर 12 बजे तक रिजल्ट शहर और केंद्र के हिसाब से वेबसाइट पर अपलोड करे. साथ ही छात्रों की पहचान को गोपनीय रखी जाए. इस मामले में अगले सुनवाई सोमवार 22 जुलाई को होगी.

सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा यूजी 2024 के सभी छात्रों के मार्क्स ऑनलाइन जारी करने का निर्देश दिया, लेकिन रोल नंबर को 'केंद्रवार क्रम में डमी रोल नंबर' के रूप में छिपाकर. ताकि छात्रों की पहचान पब्लिक न हो.

बता दें कि NEET एग्जाम 5 मई को आयोजित हुआ था. 67 टॉपर सामने आने के बाद से ही यह परीक्षा विवादों में है. कुछ याचिकाकर्ताओं की मांग है कि नीट परीक्षा को रद्द कर दिया जाए और इसको नए सिरे से आयोजित करवाया जाए. वहीं परीक्षा में अनियमितताओं की जांच की जाए. नीट परीक्षा दोबारा आयोजित करने पर सुप्रीम कोर्ट क्या फैसला सुनाता है इस पर पूरे देश की निगाहें हैं.

Share Now

\