कोलकाता: 13 सितंबर को होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2020 की परीक्षा ले लिए कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) इस दिन लगभग 66 विशेष ट्रेनें चलाएगी. 13 सितंबर को कोलकाता मेट्रो प्राधिकरण (Kolkata Metro Authorities) 11 से 7 बजे के बीच उम्मीदवारों के लिए 66 विशेष ट्रेनों का संचालन करेगा. जिन लोगों के पास स्मार्ट कार्ड नहीं हैं, उन्हें पेपर टिकट जारी किए जाएंगे.
इस हफ्ते की शुरुआत में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा था कि 1 सितंबर को पश्चिम बंगाल में जेईई परीक्षा के लिए आने वाले 4,652 छात्रों में से केवल 1,167 छात्र लगभग 25 फीसदी परीक्षा में बैठ पाए. कोविड -19 महामारी के दौरान सार्वजनिक परिवहन की कमी के कारण लगभग 75 फीसदी उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके. यह भी पढ़ें | NEET-JEE Exam 2020: नीट-जेईई परीक्षा को लेकर 6 राज्यों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, याचिका खारिज.
मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा, "मेट्रो के 14 सितंबर से चलने की उम्मीद है. यात्रियों को ई-पास बुक करने के लिए कुछ ही घंटों पहले बुकिंग करनी पड़ सकती है. स्टेशन में यात्रियों के प्रवेश करने से पहले ई-पास के क्यूआर कोड को स्कैन किया जाएगा."
जेईई मेन की परीक्षाएं 1 सितंबर से शुरू हो चुकी हैं और 6 सितंबर तक चलेंगी. जबकि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2020 13 सितंबर को होनी है. 13 सितंबर को उम्मीदवारों की भीड़ अधिक होने की उम्मीद है क्योंकि पूरे भारत में लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने NEET परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इससे पहले कहा था कि केंद्र को यह पता लगाने के लिए एक सर्वेक्षण करना चाहिए कि देश भर में कितने उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके.