नई दिल्ली, 1 जुलाई: ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना में 293 लोगों की मौत के लगभग एक महीने बाद सरकार ने शुक्रवार को दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी का तबादला कर दिया सरकार ने एक आदेश में कहा, "कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने संबंधित प्रभार ग्रहण करने की तारीख 1 जुलाई, 2023 को या उसके बाद से आईआरएमएस के लेवल-16 में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. यह भी पढ़े: Balasore Train Accident Death Toll Mounts: बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मृतक संख्या बढ़कर 291 हुई
एसीसी ने जोशी के स्थान पर अनिल कुमार मिश्रा, आईआरएसएसई को दक्षिण पूर्व रेलवे का महाप्रबंधक नियुक्त किया, जिन्हें रेल व्हील फैक्ट्री, येलहंका, कर्नाटक में महाप्रबंधक के रूप में स्थानांतरित किया गया हैएसीसी ने आईआरएसएस अधिकारी मिलिंद के. देउस्कर को रेलवे बोर्ड में सचिव के रूप में भी नियुक्त किया 2 जून को कोरोमंडल एक्सप्रेस, हावड़ा-एसएमवीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी बालासोर में बहनागा रेलवे स्टेशन के पास टकरा गई, जिसमें 288 यात्रियों की मौत हो गई और 800 से अधिक अन्य घायल हो गए इलाज के दौरान पांच और यात्रियों की मौत हो गई.