पुलवामा आतंकी हमला: NDTV ने डिप्टी न्यूज एडिटर के सेंसिटिव पोस्ट पर किया सस्पेंड, कर्मचारी की हरकत पर मांगी माफी
विवादित पोस्ट, (Photo Credit: Facebook)

एनडीटीवी (NDTV) ने अपने डिप्टी न्यूज एडिटर को दो हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिया है. पुलवामा हमले को लेकर उन्होंने अपने पर्सनल फेसबुक अकाउंट पर विवादास्पद पोस्ट लिखा था. डिप्टी न्यूज एडिटर को सस्पेंड करने की जानकारी एनडीटीवी के आफिसियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट के जरिये दी गई. विवादित पोस्ट के बारे में चैनल ने लिखा कि उनकी कंपनी अपने वेबसाईट की डिप्टी एडीटर द्वारा फेसबुक पर किए गए विवादित पोस्ट की निंदा करती है. उन्हें दो हफ्तों के लिए सस्पेंड कर दिया गया है और इस मामले की आगे की कार्रवाई अनुशासन समिति को सौंप दी गई है.

डिप्टी न्यूज एडिटर ने अपने पोस्ट के जरिए शहीद हुए जवानों का मजाक उड़ाने वाला पोस्ट किया था. ये मामला सामने आते ही एंडीटीवी ने कड़ा कदम उठाया. यह पोस्ट कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. जिसके बाद लोगों ने चैनल की डिप्टी न्यूड एडिटर की जमकर आलोचना की.

यह भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: देश के शहीदों को आज दी जाएगी आखिरी विदाई, घर पहुंचाए जा रहे हैं पार्थिव शरीर

वहीं पुलवामा हमले के बाद फार्मा जिएंट्स (Pharma giants), ज़ाइडस कैडिला (Zydus Cadila)

मैकलॉड्स फार्मा (Macleods Pharma) कंपनियों ने कश्मीर के कमचारियों को शो कॉज नोटिस जारी कर दिया. कंपनी ने सोशल मीडिया पर देश के विरोध में पोस्ट लिखी थी. जिसकी वजह से कंपनी ने ये बड़ा कदम उठाया.

मुंबई बेस्ड मैकलेड्स फार्मा ने अपने कर्मचारी 'रियाज अहमद वानी' को लिखे लेटर में कहा 'पुलवामा, जम्मू और कश्मीर राज्य में हमारे सुरक्षा बलों पर गंभीर आतंकवादी हमले के संबंध में आपने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक देश विरोधी संदेश पोस्ट किया है. अंडर: 'अथ वनन सर्जिकल स्ट्राइक'. इसे सर्जिकल स्ट्राइक कहा जाता है.

शुक्रवार देर रात दोनों कर्मचारियों का सस्पेंशन नोटिस कारण के साथ फार्मा कंपनी के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिए गए. दोनों कंपनियों ने विवादित पोस्ट से जुड़े संबंधित कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया और उन्हें 48 घंटों में कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है. अगर 48 घंटों में वो कोई कारण या सफाई नहीं दे पाए तो उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा.

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस आतंकी हमले की वजह से पूरे देश में रोष की लहर दौड़ गई है. कई जगहों पर शहीदों के शोक पर बंद का ऐलान कर दिया गया है.