एनसीबी की सतर्कता टीम ने समीर वानखेड़े से 4 घंटे से अधिक समय तक की पूछताछ

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने सोमवार को दूसरी बार सतर्कता दल के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया और चार घंटे से अधिक समय तक उनसे पूछताछ की गई. एनसीबी की सतर्कता टीम के सामने यह उनकी दूसरी उपस्थिति थी.

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 2 नवंबर : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने सोमवार को दूसरी बार सतर्कता दल के समक्ष अपना बयान दर्ज कराया और चार घंटे से अधिक समय तक उनसे पूछताछ की गई. एनसीबी की सतर्कता टीम के सामने यह उनकी दूसरी उपस्थिति थी.

27 अक्टूबर को, क्रूज ड्रग मामले में उनके खिलाफ लगाए गए कथित भ्रष्टाचार के आरोपों के संबंध में उन्हें पांच घंटे से अधिक समय तक सतर्कता जांच दल का सामना करना पड़ा था. क्रूज ड्रग मामले में फिल्म स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. यह भी पढ़ें : Maharashtra: मुंबई में कांग्रेस नेता और चार अन्य के विरुद्ध छेड़खानी का मामला दर्ज

एनसीबी के सूत्रों ने यह भी कहा कि सतर्कता टीम का प्रभाकर सैल से संपर्क करना बाकी है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि वानखेड़े सहित कुछ एजेंसी अधिकारियों ने आर्यन खान को मुक्त करने के लिए 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की बोली लगाई थी. सूत्रों ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ने पर वानखेड़े को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.

Share Now

\