सेब की पेटियों में भरकर पाकिस्तान से लाया जा रहा था मौत का सामान, 1 गिरफ्तार
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रास्ते सेब की पेटियों में भरकर राजधानी दिल्ली लाया जा रहा सफ़ेद जहर जब्त किया गया है. खुफिया जानकारी के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 50 किलो हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी है. जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्किट में करीब 200 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
श्रीनगर: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के रास्ते सेब की पेटियों में भरकर राजधानी दिल्ली लाया जा रहा सफ़ेद जहर जब्त किया गया है. खुफिया जानकारी के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 50 किलो हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी है. जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्किट में करीब 200 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक यह मौत का सामान पहले अफगानिस्तान से पाकिस्तान लाया गया और फिर वहां से सड़क के रास्ते इसे जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में उतारा गया. तस्कर इसे सेब के भरे ट्रक से राजधानी दिल्ली भेजने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही एनसीबी के हत्थे चढ़ गए.
एनसीबी अधिकारियों ने बताया कि बीते 5 नवंबर को उन्हें जानकारी मिली थी कि सेब के तीन ट्रक में हेरोइन की एक बड़ी खेप कुपवाड़ा से दिल्ली भेजी जाएगी. जिसके आधार पर जम्मू-कश्मीर नेशनल हाई-वे पर टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान तीनों ट्रकों को रोका गया. जांच के दौरान अधिकारियों ने एक ट्रक में सेब की चार पेटियों पर खास निशान देखा तो उन्हें शक हुआ. जब पेटियों को खोलकर देखा गया तो उसमें हेरोइन के पैकेट रखे हुए थे.
इस मामलें में कश्मीर के ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस ट्रक मालिक को पकड़ने के लिए कुपवाड़ा पहुंच चुकी है. वहीं एनसीबी ट्रक के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार यह हेरोइन दिल्ली में किसे पहुचाई जानेवाली थी.
एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल एसके झा के मुताबिक, पिछले ढाई महीने में एजेंसी ने देशभर से अफगानिस्तान से लाई गई करीब 160 किलो हेरोइन जब्त की है, जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्किट में करीब 640 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. यह भी- पंजाब: फरीदकोट में सेबों पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, मचा हडकंप