अब ‘अटल नगर’ के नाम से जाना जाएगा छत्तीसगढ़ का यह मशहूर शहर
नया रायपुर (Photo Credit: Facebook)

रायपुर: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अनंत यात्रा पर चले गए. 93 साल की उम्र में अटल जी ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की यादों को संजोने के लिए कई राज्य कुछ ना कुछ कर रहे है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मंगलवार को एलान किया है कि नया रायपुर अब अटल नगर के नाम से जाना जाएगा. छत्तीसगढ़ की कैबिनेट ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है.

सूबे के मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में हुई केबिनेट मीटिंग में कई फैसले लिए गए. रमन सिंह ने केबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में वाजपेयी के ऐतिहासिक योगदान को देखते हुए नया रायपुर का नामकरण अटल नगर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि नया रायपुर में अटल जी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. प्रदेश के सभी 27 जिला मुख्यालयों में अटल जी की प्रतिमा लगायी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बैठक में सेंट्रल पार्क का नामकरण भी उनके नाम पर रखने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही बिलासपुर विश्वविद्यालय और राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज का नामकरण अटल जी के नाम पर होगा. राष्ट्रीय स्तर के कवियों के लिए अटल जी के नाम पर राष्ट्रीय पुरस्कार की स्थापना की जाएगी.

छत्तीसगढ़ की कैबिनेट ने यह भी फैसला लिया है कि रायपुर एक्सप्रेस वे का नाम भी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा. छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा का नाम भी अटल विकास यात्रा कर दिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ बोर्ड की पाठ्य पुस्तकों में अटल जी की जीवनी शामिल की जाएगी, ताकि नई पीढ़ी को प्रेरणा मिल सके. अटल जी ने पोखरण में ऐतिहासिक परमाणु परीक्षण करवाया था। उनके इस योगदान को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की एक बटालियन का नामकरण पोखरण बटालियन किया जाएगा.

भारत रत्न वाजपेयी का लंबी बीमारी के बाद 16 अगस्त को निधन हो गया था. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के निधन के बाद केंद्र सरकार ने वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस दौरान भारत और विदेश में भारतीय दूतावासों में 16 अगस्त से 22 अगस्त के बीच राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा.