Navi Mumbai International Airport: नवी मुंबई का इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द होगा शुरू, देखें भीतर से कैसा है नजारा;VIDEO

नवी मुंबई का इंटरनेशनल एयरपोर्ट जल्द ही पूरा होनेवाला है. इसका काम तेज गति से चल रहा है. सोशल मीडिया पर इसके अंदर के नज़ारे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Credit-(Instagram,Ganesh Jadhav)

नवी मुंबई, महाराष्ट्र: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पहली बार एयरपोर्ट के भीतर के अंदर का नजारा सामने आया हैं, जिसमें पॉलिश की गई फर्श, आधुनिक बैगेज बेल्ट्स और विस्तृत टर्मिनल क्षेत्र की झलक मिलती है.एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन में कर्मचारी चौबीसों घंटे काम में लगे हुए हैं. वीडियो से साफ है कि प्रोजेक्ट अब अपने आखिरी चरण में है और संचालन शुरू होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. इस एयरपोर्ट के पूरा होने के बाद जल्द ही इसका उद्घाटन भी किया जाएगा. इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद नवी मुंबई के नागरिकों को काफी ज्यादा सुविधा होगी.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर propertycoverage नाम के हैंडल से और यूजर Ganesh Jadhav नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Navi Mumbai Airport: नवी मुंबई के नागरिकों के लिए खुशखबर! इंडिगो एयरलाइन्स जल्द शुरू करेगी सेवा, पहले ही दिन 15 से ज्यादा शहरों के लिए भरेगी उड़ान

कैसा दिखता है अंदर से नवी मुंबई एयरपोर्ट

कब होगा उद्घाटन?

हालांकि अब तक उद्घाटन की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 17 सितंबर 2025 को इसका लोकार्पण हो सकता है.यह दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन भी है, जिससे यह तारीख और भी खास मानी जा रही है. इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर उद्घाटन की योजना थी, जो तकनीकी कारणों और मानसून के चलते टल गई.

कई आधुनिक सुविधाएं

नवी मुंबई एयरपोर्ट की वास्तुकला कमल के फूल से प्रेरित है.यह एयरपोर्ट तीन इंटरकनेक्टेड टर्मिनल, दो समानांतर रनवे और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसका उद्देश्य मौजूदा मुंबई एयरपोर्ट पर यात्री भार को कम करना है.

प्रथम चरण में 2 करोड़ यात्रियों को संभालने की क्षमता

NMIA का पहला फेज़ सालाना 2 करोड़ यात्रियों और 0.8 मिलियन टन कार्गो को हैंडल करने में सक्षम होगा. इससे मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र (MMR) के यात्रियों को एक वैकल्पिक और आधुनिक विकल्प मिलेगा.इस परियोजना का क्रियान्वयन नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NMIAL) द्वारा किया जा रहा है, जो अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स 74% और सिडको 26% के बीच की साझेदारी है. वर्तमान में 13,000 से अधिक कर्मचारी इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए तैनात हैं.

 

Share Now

\