Navi Mumbai Airport: नवी मुंबई के नागरिकों के लिए खुशखबर! इंडिगो एयरलाइन्स जल्द शुरू करेगी सेवा, पहले ही दिन 15 से ज्यादा शहरों के लिए भरेगी उड़ान
(Photo Credits ANI)

Navi Mumbai Airport: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इंडिगो एयरलाइंस और अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड के बीच एक ऐतिहासिक करार हुआ है, जिसके तहत इंडिगो की उड़ानें जल्द ही नवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू की जाएंगी.पहले दिन से ही इस एयरपोर्ट से 15 शहरों के लिए 18 दैनिक उड़ानें (36 एटीएम) शुरू की जाएंगी. वहीं, नवंबर 2025 तक यह संख्या बढ़कर 79 रोजाना उड़ानों तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.इस सेवा में घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल होंगी.

इसके शुरू होने से नवी मुंबई के लोगों को मुंबई तक का सफ़र नहीं करना होगा और नवी मुंबई के लोगों के लिए ये एयरपोर्ट काफी पास होगा.ये भी पढ़े:Maharashtra: अब मुंबई से नवी मुंबई एयरपोर्ट तक सीधी मेट्रो! CIDCO को मिली मंजूरी, जानिए पूरा प्लान

एयरपोर्ट ऑपरेशन और उड़ानों का ट्रांसफर

नवी मुंबई एयरपोर्ट का उद्घाटन 17 अप्रैल 2025 को हुआ था. मई से घरेलू और जुलाई से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत होने की संभावना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्टूबर 2025 तक मुंबई एयरपोर्ट की 150 से अधिक उड़ानें नवी मुंबई एयरपोर्ट पर स्थानांतरित कर दी जाएंगी. इसके बाद मुंबई एयरपोर्ट के एक टर्मिनल को बंद किए जाने की योजना है.

दूसरी एयरलाइनों के साथ करार जल्द

फिलहाल इंडिगो ने सबसे पहले करार किया है, लेकिन अन्य विमान कंपनियां भी जल्द ही नवी मुंबई एयरपोर्ट के साथ समझौता करने वाली हैं. इससे यह एयरपोर्ट अगले कुछ महीनों में पूरी तरह से ऑपरेशनल हो जाएगा.