मुंबई: वाशी ब्रिज से कूदने वाली थी महिला, मुस्तैद पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाया, देखें वीडियो
नवी मुंबई के वासी ब्रिज से मंगवार को एक महिला खाड़ी में खुदकर आत्महत्या करने जा रही थी. लेकिन वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस वालों की मुस्तैदी से महिला को बचाया जा सका.
मुंबई: नवी मुंबई (Navi Mumbai) के वासी ब्रिज से मंगवार को एक महिला खाड़ी में खुदकर आत्महत्या करने जा रही थी. लेकिन वहां पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस वालों की मुस्तैदी से महिला को बचाया जा सका. महिला को बचाने के बाद पुलिस उससे पूछताछ करने की कोशिश कर रही है कि वह आत्महत्या क्यों करने जा रही थी. फिलहाल असली वजहों के बारे में पता नहीं चल सका हैं. शुरुआती पूछताछ में पुलिस को लग रहा है कि महिला पारिवारिक कलह के चलते खाड़ी में कूदकर जान देना चाहती थी.
महिला की जान बचाने के बाद नवी मुंबई पुलिस की तरफ से एक ट्वीट कर वीडियो शेयर किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि आज शाम को एक महिला ने वाशी खाड़ी से कूदकर जान देना चाहती थी. लेकिन ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों के सूझबूझ के चलते एक जीवन बचाने में सफल रहे. पुलिस द्वारा शेयर किये गए वीडियो में साफ़ देखा रहा रहा है कि महिला वासी ब्रिज के रेलिंग डाककर खाड़ी की तरफ खड़ी हैं. जिसमें वह जान देने की बात कर रही है.
खबरों की माने तो महिला को बचाने वाले पुलिस वालों में पुलिस निरीक्षक बागडे, पी.ओ. एन कॉपर, पी. ई. बसारे और वाशी ट्रैफिक पुलिस विभाग में काम करने वाले दांडेकर का नाम शामिल हैं. जिन्होंने इस महिला की जान बचाई.