महाराष्ट्र में भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, रायगढ़, रत्नागिरी, सतारा सहित अलग-अलग इलाकों में लैंडस्लाइड से करीब 56 से ज्यादा लोगों की मौत, कई लापता
महाराष्ट्र में बारिश के बाद भूस्खलन (Photo Credits ANI)

Maharashtra Heavy Rain and Landslide: कोरोना (Coronavirus) का कहर थमा नहीं ऊपर से महाराष्ट्र में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन (Maharashtra Heavy Rain and Landslide) . जैसे प्रकृति की दोहरी मार. पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में जारी दुर्घाटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रायगढ़ (Raigarh Landslide) में महाड का है जहां शुक्रवार को एक और बड़ी दुर्घटना हो गई.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाड के तलीये गांव में बीते दिन 4 बजे चट्टान खिसकने से बड़ा हादसा हो गया. चट्टान खिसकने की ये घटना इतनी भीषण है कि इसमें अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं इसके बाद रायगढ़ (Raigad) के ही पोलादपुर तालुका के केवनाले, गोवेले सुतारवाडी में भू-स्खलन से मलबे में दबकर 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह भी पढ़े: Maharashtra: बारिश से हाहाकार, रायगढ़ लैंडस्लाइड में अब तक 36 की मौत- बढ़ सकता है आंकड़ा

 

रायगढ़ में 12 लोग लापता

रायगढ़ में हुए दो बड़े हादसे के बाद चलते हैं सतारा यहां भी प्रकृति का कहर बरपा. सतारा के आंबेघर में बीती रात हुई दुर्घटना में 12 लोग लापता हो गए हैं. इस दुखद हादसे में उनकी मौत की आशंका जताई गई है.

रत्नागिरी में भी भूस्खलन 17 की मौत

वहीं रत्नागिरी जिले में भी भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया. यहां चट्टान खिसकने से चिपलून के पोसरे-बौद्धवाडी में 17 लोगों की मौत होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोसरे-बौद्धवाडी में पहाड़ से घरों पर चट्टान टूट कर गिर गई. इस घटना पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री बालासाहेब थोरात ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

सतारा में भीषण वर्षा, कोविड वार्ड  की बिजली गई 8 कोरोना मरीजों की मौत

वहीं सातारा में भीषण वर्षा के बीच दो महिलाओं के बह जाने की भी खबर है. वहीं चिपलून भारी बारिष के चलते अपरांत अस्पताल के कोविड सेंटर की लाइट कट गई. इसके चलते इससे ऑक्सीजन सपोर्ट पर वेंटिलेटर में मौजूद 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन, 30 अधिक शव निकाले गए

वहीं NDRF की टीम युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. रायगढ़ हादसे में स्थानीय नागरिकों की मदद से नीचे से 30 से अधिक शव बाहर निकाल लिए गए हैं. अब तक 36 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शोक जताया है. लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.