Maharashtra Heavy Rain and Landslide: कोरोना (Coronavirus) का कहर थमा नहीं ऊपर से महाराष्ट्र में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन (Maharashtra Heavy Rain and Landslide) . जैसे प्रकृति की दोहरी मार. पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में जारी दुर्घाटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रायगढ़ (Raigarh Landslide) में महाड का है जहां शुक्रवार को एक और बड़ी दुर्घटना हो गई.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाड के तलीये गांव में बीते दिन 4 बजे चट्टान खिसकने से बड़ा हादसा हो गया. चट्टान खिसकने की ये घटना इतनी भीषण है कि इसमें अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं इसके बाद रायगढ़ (Raigad) के ही पोलादपुर तालुका के केवनाले, गोवेले सुतारवाडी में भू-स्खलन से मलबे में दबकर 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह भी पढ़े: Maharashtra: बारिश से हाहाकार, रायगढ़ लैंडस्लाइड में अब तक 36 की मौत- बढ़ सकता है आंकड़ा
Around 80-85 people are missing. Out of them, 33 bodies have been recovered. Many are still trapped under debris. NDRF, local agencies & others are undertaking rescue operation: Maharashtra Urban Development & PWD Minister Eknath Shinde on landslides in Talai village of Raigad pic.twitter.com/BUM2TQKxkh
— ANI (@ANI) July 23, 2021
रायगढ़ में 12 लोग लापता
रायगढ़ में हुए दो बड़े हादसे के बाद चलते हैं सतारा यहां भी प्रकृति का कहर बरपा. सतारा के आंबेघर में बीती रात हुई दुर्घटना में 12 लोग लापता हो गए हैं. इस दुखद हादसे में उनकी मौत की आशंका जताई गई है.
Due to landslides in Talai village, Raigad around 35 people have lost their lives. Rescue operation is underway at many places. I have ordered the evacuation & relocation of people who are living in areas where there is a possibility of landslide: Maharashtra CM Uddhav Thackeray pic.twitter.com/neZl4BsDqE
— ANI (@ANI) July 23, 2021
रत्नागिरी में भी भूस्खलन 17 की मौत
वहीं रत्नागिरी जिले में भी भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया. यहां चट्टान खिसकने से चिपलून के पोसरे-बौद्धवाडी में 17 लोगों की मौत होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पोसरे-बौद्धवाडी में पहाड़ से घरों पर चट्टान टूट कर गिर गई. इस घटना पर महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री बालासाहेब थोरात ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में कुल 56 लोगों की मौत हो चुकी है.
Maharashtra: Locals struggle to continue their daily chores following flood-like situation in parts of Ratnagiri's Chiplun
"Most of our household items remain of no use for us. We are not even able to open doors of our houses as they're jammed due to water," says Mahesh, a local pic.twitter.com/AkfETAqryq
— ANI (@ANI) July 23, 2021
सतारा में भीषण वर्षा, कोविड वार्ड की बिजली गई 8 कोरोना मरीजों की मौत
वहीं सातारा में भीषण वर्षा के बीच दो महिलाओं के बह जाने की भी खबर है. वहीं चिपलून भारी बारिष के चलते अपरांत अस्पताल के कोविड सेंटर की लाइट कट गई. इसके चलते इससे ऑक्सीजन सपोर्ट पर वेंटिलेटर में मौजूद 8 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.
Maharashtra | A team of the National Disaster Response Force (NDRF) has rescued 221 persons from Mirgaon village in Patan of Satara district amid heavy rainfall in the region pic.twitter.com/BsygrtDvoH
— ANI (@ANI) July 23, 2021
NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन, 30 अधिक शव निकाले गए
वहीं NDRF की टीम युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. रायगढ़ हादसे में स्थानीय नागरिकों की मदद से नीचे से 30 से अधिक शव बाहर निकाल लिए गए हैं. अब तक 36 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शोक जताया है. लोगों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.