National Technology Day 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी बधाई, कहा- COVID-19 से युद्ध में तकनीक का बेहद अहम रोल
पीएम मोदी (Photo Credits Getty)

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस (National Technology day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस पर हमारा राष्ट्र उन सभी को सलाम करता है जो दूसरों के जीवन में सकारात्मक अंतर लाने के लिए टेक्नोलॉजी का लाभ उठा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हमें 1998 में इसी दिन हमारे वैज्ञानिकों की असाधारण उपलब्धि याद है. यह भारत के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण था. पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया को COVID-19 से मुक्त बनाने के प्रयास में तकनीक बहुत मददगार रही है. मैं कोरोना वायरस को हराने के लिए नए तरीकों पर रिसर्च और इनोवेशन में आगे रहने वालों को सलाम करता हूं. इस ग्रह को और भी स्वस्थ और बेहतर बनाने के लिए हम तकनीक का इस्तेमाल करते रहेंगे.

भारत के लिए 11 मई का दिन इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इस दिन भारतीय सेना के पोखरण परीक्षण रेंज में परमाणु परिक्षण किया था. इसके ठीक दो दिन बाद 13 तारीख को फिर भारत ने सफल परमाणु परिक्षण कर के दुनिया के आगे भारत को एक शक्तिशाली देश के तौर खड़ा कर दिया था. जिसके बाद भारत का नाम उन देशों में शामिल हो गया जिनके पास परमाणु बम थे. उस वक्त के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के कार्यकाल में हुए इस असंभव कार्य की अमेरिका समेत कई देशों ने कभी कल्पना नहीं की थी. इतना ही नहीं आज के ही दिन भारत ने शक्ति मिसाइल का सफल टेस्ट किया था.

ANI का ट्वीट:- 

परमाणु बम की सफलता के बाद प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को एक परमाणु संपन्न देश घोषित किया था. इस बड़ी सफलता के बाद भारत का नाम परमाणु क्लब देशों में शामिल हो गया. इसी के साथ भारत दुनिया का छठा देश बना गया था. जिसके बाद साल 1999 से 11 मई को नेशनल टैक्नोलॉजी डे के रूप में मनाया जाता है. इस विशेष दिन वैज्ञानिकों, इंजीनियरों को सम्मानित किया जाता है.