Nashik Ozar Airport Connectivity: अब नाशिक एयरपोर्ट से डायरेक्ट मिलेगी अयोध्या और श्रीनगर के लिए फ्लाइट, 35 शहरों के लिए मिलेगी उड़ानें
(Photo Credits ANI)

Nashik Ozar Airport Connectivity: नासिक से अब देश के 35 प्रमुख शहरों के लिए कनेक्टिंग उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. अब नासिक से कई डोमेस्टिक स्थानों की यात्रा करना संभव हो सकेगा. अब आप गोवा से कोयंबटूर तक हवाई जहाज से यात्रा कर सकेंगे. इससे आप कुछ ही घंटों में कोयम्बटूर पहुंच सकेंगे. इससे ऊटी की यात्रा आसान हो जाएगी. इससे कनेक्टिविटी बढ़ेगी. चेन्नई के बाद तमिलनाडु के दूसरे सबसे बड़े शहर कोयंबटूर के लिए नासिक से दो अप्रैल से सीधी उड़ान शुरू हो रही है. इसलिए देश के इस प्रमुख औद्योगिक शहर तक महज चार घंटे में पहुंचा जा सकेगा और इस अवसर पर दक्षिण भारत में पर्यटन के लिए 'हवाई मार्ग' भी खोला जाएगा. यह भी पढ़ें: Uttarakhand: हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल में कई जगहों के बदले गए नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

इंडिगो वर्तमान में ओझर हवाई अड्डे से नई दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, गोवा, इंदौर, बेंगलुरु आदि शहरों के लिए उड़ानें संचालित करती है. कोयंबटूर को 2 अप्रैल से इसमें जोड़ा जाएगा. कोयंबटूर देश का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर है, जो ऑटोमोबाइल, फाउंड्री, कपड़ा, आभूषण और आईटी उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है. देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल विनिर्माण कंपनियों को आवश्यक वाहन स्पेयर पार्ट्स का तीस प्रतिशत कोयम्बटूर से आपूर्ति किया जाता है. इसके अलावा, इस शहर को 'पंप सिटी' भी कहा जाता है क्योंकि देश के पचास प्रतिशत मोटर पंप कोयंबटूर में निर्मित होते हैं. इसलिए, नासिक के उद्यमी कोयम्बटूर उड़ान सेवा की तलाश में थे.

अब नाशिक एयरपोर्ट से डायरेक्ट मिलेगी अयोध्या और श्रीनगर के लिए फ्लाइट्स

अब नाशिक से श्रीनगर और अयोध्या के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट्स मिलेगी, इससे पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा.

नासिक निवासियों के लिए हैदराबाद और बैंगलोर के अलावा दक्षिण भारत में सीधी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं थी. इंडिगो ने यह उड़ान सेवा उपलब्ध कराई है. इस बीच, एनआईएमए के उपाध्यक्ष मनीष रावल ने कहा कि आगामी सिंहस्थ के मद्देनजर कुछ और शहरों को नासिक से सीधे जोड़ने के लिए कार्य चल रहा है.

फ्लाइट का टाइम टेबल

गोवा के रास्ते यह सेवा नासिक से हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होगी. यह उड़ान नासिक से दोपहर 3.50 बजे रवाना होगी और शाम 5.50 बजे गोवा पहुंचेगी. यह वहां से शाम 6.15 बजे रवाना होगी और रात 8.10 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी. इस यात्रा में विमान बदलने की आवश्यकता नहीं होगी. यह उड़ान कोयम्बटूर से सुबह 10.40 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.35 बजे गोवा पहुंचेगी. वहां से यह फ्लाइट दोपहर 12.55 बजे रवाना होगी और दोपहर 2.40 बजे नासिक पहुंचेगी. इस सेवा के लिए बुकिंग भी शुरू हो गई है.