COVID-19 के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी आज रात 8 बजे करेंगे अहम बैठक, विभिन्न मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारी होंगे शामिल
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी आज रात 8 बजे करेंगे अहम बैठक
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले देश के तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. भारत में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के रिकॉर्ड 2,34,692 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है. वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है. भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी (PM Modi) आज रात 8 बजे कोरोना के बढ़ते मामलों और वैक्सीन (Vaccine) पर बैठक करने वाले हैं.
यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी. प्रधानमंत्री के इस बैठक में बड़े अधिकारियों के साथ ही कई मंत्री शामिल रहेंगे. जिसमें देश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर कैसे रोक लागाई जाए. उस पर चर्चा होगी. साथ ही खबर है कि वैक्सीन पर भी चर्चा होने वाली हैं. क्योंकि अब तक देश में 45 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जा रही हैं. लेकिन कुछ राज्यों की मांग है कि सरकार सभी उम्र के लोगों को वैक्सीन मुहैया कराये ताकि इस महामारी को रोका जा सके. यह भी पढ़े: भारत में COVID ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 1341 लोगों की मौत, 2.34 लाख नए मामले दर्ज
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. शनिवार को सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज 24000 से ज्यादा केस मिले हैं. अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और इंजेक्शन की तेजी से कमी होती जा रही है। सीएम ने कहा कि एक-दो दिन हालात को देखने के बाद कड़े कदम उठाए जाएंगे.
वहीं सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना के हालात पर जानकारी देते हु कहा कि दो-तीन दिनों में 6,000 बेड और बढ़ जाएंगे. केंद्र ने नवंबर में 4100 बेड दिया था, लेकिन इस बार केवल 1800 बेड दिया गया है. मैंने डॉ. हर्षवर्द्धन से कोरोना मरीजों के लिए 50 फीसद बेड आरक्षित करने के लिए कहा है