देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान पहले विदेश दौरे पर मालदीव (Maldives) गए हैं. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohamed Solih) को उपहार स्वरुप टीम इंडिया के खिलाड़ियों द्वारा हस्ताक्षर किया गया एक बैट भेंट किया है. पीएम ने ट्वीट कर दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कनेक्टेड बाय क्रिकेट! मेरे मित्र राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह क्रिकेट के बड़े फैन हैं इसलिए मैंने उन्हें एक क्रिकेट बैट प्रेजेंट किया है.'
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भेट किए गए इस बैट पर वर्ल्ड कप के लिए गई टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों हस्ताक्षर हैं. इससे पहले विदेश सचिव विजय गोखले ने मोदी के मालदीव दौरे से पहले रिपोर्टर्स को बताया था कि क्रिकेट के क्षेत्र में भारत कई तरह से मालदीव की मदद कर सकता है. इनमें एक क्रिकेट स्टेडियम बनाना है, जिसके लिए आर्थिक मदद भी दी जा सकती है.
Connected by cricket!
My friend, President @ibusolih is an ardent cricket fan, so I presented him a cricket bat that has been signed by #TeamIndia playing at the #CWC19. pic.twitter.com/G0pggAZ60e
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2019
वहीं मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह (Ibrahim Mohamed Solih) ने भी पीएम मोदी को किसी विदेशी नागरिक को दिये जाने वाले मालदीव के सर्वोच्च सम्मान - निशान इज्जुद्दीन (Nishan Izzuddeen) से सम्मानित किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा की भारत हमेशा मालदीव के साथ हर हाल में खड़ा रहा है. भारत-मालदीव दोनों देशों के लोग विकास और स्थिरता चाहते हैं.