कोबे. जापान में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन में शिरकत के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार को यहां पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के कोबे शहर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी (PM Modi) ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) के साथ मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे की प्रगति पर भी चर्चा की. प्रधानमंत्री (PM Modi) ने कहा कि जनता ने उनपर पहले से ज्यादा विश्वास और प्यार जताया है. उन्होनें कहा कि जापान में रह रहे भारतीयों ने भी लोकतंत्र को मजबूत किया और आपके उत्साह से लग रहा है कि हम सही दिशा में है.
शिंजो आबे (Shinzo Abe) ने चुनावों में भारी जीत के लिए एक बार फिर पीएम मोदी (PM Modi) को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अब भारत आने की मेरी बारी है और मैं अपनी यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. पीएम मोदी (PM Modi) ने भी जापान के पीएम शिंजो आबे (Shinzo Abe) को बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया. यह भी-VIDEO: जी-20 समिट से पहले गर्मजोशी से मिले मोदी और शिंजो आबे, जापानी पीएम बोले- अगली बार हैं मेरी बारी
PM Narendra Modi in Japan: After I became PM in 2014 I got an opportunity to strengthen India-Japan friendship, together with my friend PM Shinzo Abe. We took our diplomatic relations beyond the purview of capitals & ambassadors & took them directly among public. pic.twitter.com/6sPnV6i4LQ
— ANI (@ANI) June 27, 2019
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि आप भारत के पहले मित्र थे जिन्होंने मुझे फोन पर बधाई दी. मैं इतनी गर्मजोशी से स्वागत के लिए आपका और जापान सरकार का आभार व्यक्त करता हूं. पीएम मोदी के भाषण के दौरान लोगों ने वंदे मातरम और 'जय श्री राम' के नारे भी लगाए. इस दौरान लोगों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला.
#WATCH Japan: Slogans of 'Vande Mataram', 'Jai Sri Ram' raised at community event at the Hyogo Prefecture Guest House, in Kobe after the conclusion of PM Narendra Modi's address. pic.twitter.com/E5C2kAtpWL
— ANI (@ANI) June 27, 2019
प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने कहा 7 महीने बाद एक बार फिर मुझे जापान की धरती में आने का मौका मिला था. पिछले बार जब मैं आया था तब मेरे मित्र शिंजो आबे (Shinzo Abe) पर भरोसा कर आपने उन्हें जिताया था. इस बार जब मैं आया हूं तब दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत ने इस प्रधान सेवक पर पहले से ज्यादा प्यार और विश्वास जताया है.
PM Narendra Modi in Japan: Sabka saath sabka vikas aur usmein logon ne amrit milaya sabka vishwas. We are going ahead with this mantra. India will be made stronger. pic.twitter.com/Za4QnLnyIx
— ANI (@ANI) June 27, 2019
उन्होनें कहा कि 130 करोड़ भारतीयों ने पहले से भी मजबूत सरकार बनाई है. ये अपने आप में बहुत बड़ी घटना है. तीन दशक बाद पहली बार लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है.