नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामला: सीबीआई को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी पुणे से गिरफ्तार

शनिवार को पुणे से सचिन प्रकाशराव आंदुरे नाम के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसकी गिरफ्तारी नालासोपरा से गिरफ्तार सनातन संस्था से जुड़े तीन लोगों द्वारा दी गई जानकारी के बाद हुई है

नरेंद्र दाभोलकर (Photo Credits: twitter)

नई दिल्ली: नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में सीबीआई ने शनिवार को पुणे से सचिन प्रकाशराव आंदुरे नाम के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी नालासोपरा से गिरफ्तार सनातन संस्था से जुड़े तीन लोगों के खुलासे के बाद हुई है. अंदुरे के गिरफ्तारी की  सीबीआई  ने पुष्टी की है. बता दें कि आंदुरे महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहना वाला है. नालासोपारा से गिरफ्तार लोगों  ने एटीएस को बताया की नरेंद्र दाभोलकर की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी सचिन आंदुरे ही है.

अंधश्रद्धा निर्मूलन के अगुआ डॉ. नरेंद्र दाभोलकर की हत्या आज से पांच साल पहले 20 अगस्त 2013 को पुणे में सुबह टहलने के दौरान हत्या की गई थी. इस हत्या मामले में पांच साल तक चली सीबीआई की जांच पड़ताल में उसे खास कोई सुराग नहीं मिल पाया था. इसके चलते सीबीआई को कोर्ट द्वारा कई बार लताड़ भी सुननी पड़ी थी. अंदुरे की गिरफ्तारी  के बाद कहा जा रहा है कि शायद अब दोभालकर हत्या मामले को सीबीआई सुलझा लेगी.

नालासोपारा से गिरफ्तार सनातन संस्था के सदस्यों ने अंदुरे के अलावा खुलासा किया है कि उसके साथ एक और आरोपी था जो उसके साथ बाईक पर सवार था. सनातन संस्था के सदस्यों के इस खुलासे के बाद सीबीआई अंदुरे से पूछताछ करने वाली है कि उसे साथ बाईक पर सावार दूसरा आरोपी कौन था वह इस समय कहां पर छीपा है.

बता दें कि,  दाभोलकर अंधविश्‍वास के खिलाफ काम करते थे. उनकी हत्‍या के पीछे सनातन संस्‍था का हाथ बताया गया था. इस मामले में सीबीआई इस संस्था के कई लोगों से  पूछताछ की थी. लेकिन वह दोभालकर हत्या मामले को सुलझाने में अब तक कामयाब नहीं हुई है.

Share Now

\