बिहार: नालंदा में तेज रफ्तार बस 20 फीट गहरे गड्ढे में पलटी, 4 यात्रियों की मौत, सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है.
बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक, नालंदा जिले के चिकसौरा (Chiksaura) थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेज रफ्तार एक बस (Bus) अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई. इस हादसे में बस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आक्रोशित लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त बस को आग के हवाले कर दिया और आग बुझाने आई फायर ब्रिगेड की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की.
जानकारी के मुताबिक, गांव के लोगों का कहना है कि इस रूट पर ड्राइवर तय रफ्तार सीमा से ज्यादा गति में बस चलाते हैं और प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता. इस कारण से आए दिन हादसे होते हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और समझा बुझाकर मामला शांत कराया. यह भी पढ़ें- बिहार: एक चिंगारी ने 8 घरों को जलाकर किया खाक, 4 बच्चों सहित 5 की लोगों मौत
उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए चार लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है. इसके साथ ही सभी घायलों का इलाज मुफ्त किए जाने के निर्देश दिए है.