Nagpur: प्रेम में पड़े किशोर-किशोरी ने चलती ट्रेन से कूदकर दे दी जान

यहां से 20 किलोमीटर दूर काम्प्टी में प्रेम संबंध का परिवार में विरोध होने पर किशोर-किशोरी ने शनिवार को एक चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान दे दी. दोनों काम्प्टी के पुराना शहर इलाके के निवासी हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Wikimedia Commons)

नागपुर, 13 मार्च : यहां से 20 किलोमीटर दूर काम्प्टी में प्रेम संबंध का परिवार में विरोध होने पर किशोर-किशोरी ने शनिवार को एक चलती ट्रेन से कूदकर अपनी जान दे दी. दोनों काम्प्टी के पुराना शहर इलाके के निवासी हैं. वे दो दिन तक लापता थे. लड़की की मां ने दो दिन पहले काम्प्टी पुलिस थाने में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.

काम्प्टी के पुलिस निरीक्षक संतोष वैरागड़े ने कहा, शनिवार की सुबह पुलिस को सूचित किया गया कि कानहान नदी पुल के पास रेलवे ट्रैक पर दो शव पड़े हैं. दोनों ने कथित रूप से हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन से कूदकर आत्महत्या की है. दोनों मृतकों के माता-पिता उनके प्रेम संबंध और प्रस्तावित विवाह के खिलाफ थे. यह भी पढ़ें : Bihar: गया में छेड़छाड़ के विरोध करने पर 2 महिलाओं की हत्या

लड़का 18 साल का था और लड़की 17 साल की थी. दोनों के माता-पिता ने विवाह का जोरदार विरोध किया. दोनों छह दिन पहले अपने-अपने घर से भागकर लड़के के एक रिश्तेदार के घर चले गए थे. पुलिस ने कहा कि उनके लापता शिकायत दो दिन पहले दर्ज की गई थी.

Share Now

\