Nadiad Road Accident: गुजरात के नडियाद में अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत, 2 घायल; VIDEO

गुजरात के नडियाद में बीती रात अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर एक दुखद हादसा हुआ. कार और ट्रक की टक्कर में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग जख्मी हुए हैं.

(Photo Credits ANI)

Nadiad Road Accident: गुजरात के नडियाद में बीती रात अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर एक दुखद हादसा हुआ. कार और ट्रक की टक्कर में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई.  वहीं दो लोग जख्मी हुए हैं. जिनमें एक नाबालिग लड़की भी शामिल है.  हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

फिलहाल हादसा कैसे हुआ.  कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि यह हादसा रात के समय अंधेरा होने  और तेज रफ्तार के कारण हुआ होगा. फिलहाल पुलिस  हादसे की वजह जानने के लिए  जांच में जुट गई है. हादसे के बाद का वीडियो भी सामने आया हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि कार कर पचखड़े उड़ गए हैं.  यह भी पढ़े: Gujarat Road Accident: गुजरात में भीषण सड़क हादसा, वैन और ट्रक के बीच टक्कर में 4 महिलाओं की मौत; 16 जख्मी

 नडियाद में भीषण सड़क हादसा:

राजस्थान के सिरोही के रहने वाले थे लोग:

जानकारी के अनुसार कार राजस्थान के सिरोही जिले से सूरत जा रही थी. तभी अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर यह हादसा हो गया. सभी मृतक गोलाना गांव जसवंतपुरा तहसील सिरोही जिला राजस्थान के रहने वाले थे. हादसे के बाद एक्सप्रेस हाईवे पर करीब एक से डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक जाम लग रहा. सभी शवों को नडियाद सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

कार में पांच लोग थे सवार:

कार में पांच लोग सवार थे. हादसे में तीन लोगों की मौत और 2 लोग घायल हैं. मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है, जबकि एक पुरुष और एक 14 साल की बच्ची घायल है. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में मातम फ़ैल गया है.

Share Now

\