वन नेशन वन राशन कार्ड (ओएनओआरसी) के बाद उपभोक्ताओं के लिए ‘मेरा राशन मोबाइल’ (My ration mobile) एप्लिकेशन की शुरुआत की गई है. खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण सचिव सुधांशु पांडेय (Sudhanshu Pandey) ने बताया कि मेरा राशन मोबाइल एप उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी होगा जो अपनी आजीविका के लिए अपने घरों से किसी अन्य स्थान पर जाते हैं. यह भी पढ़े: SBI Yono लेकर आया है स्पेशल ऑफर, शॉपिंग कर पाएं भारी मात्रा में छूट
फरवरी 2021 तक लगभग 15.4 करोड़ पोटेबिलिटी ट्रांजैक्शन
सुधांशु पांडेय ने कहा कि इसके तहत कोविड-19 महामारी के दौरान विशेष रूप से प्रवासी मजदूरों को लाभ पहुंचा और वे सब्सिडी पर खाद्यान्न प्राप्त कर सके. लॉकडाउन के दौरान लाभार्थी जहां भी थे वहीं पर इस सुविधा का लाभ उठाते हुए खाद्यान्न प्राप्त कर सके. इसके अंतर्गत किसी भी एफपीएस के चयन की सुविधा उपलब्ध नहीं थी. अप्रैल 2020 से फरवरी 2021 के बीच ओएनओआरसी के अंतर्गत लगभग 15.4 करोड़ पोटेबिलिटी ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड किए गए.
अन्य मंत्रालयों और विभागों के साथ मिल कर कर रहा है कार्य
प्रवासी एनएफएसए लाभार्थियों को और सहूलियत पहुंचाने के क्रम में विभाग लगातार अन्य मंत्रालयों और विभागों के साथ सहयोग और साझेदारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रवासी पोर्टल के साथ ओ एनओआरसी को एकीकृत करने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की मदद ली जा रही है.
देश के किसी भी स्थान से उठा सकते हैं लाभ