गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में एक मुस्लिम युवक की कुछ युवकों द्वारा जबरदस्ती दाढ़ी काटने का चौकानें वाला मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक जफरुद्दीन नामक युवक के साथ तीन लोगों ने झड़प किया और फिर उसे दाढ़ी कटवाने को कहने लगे. उसके बाद दोनों अराजकतत्वों ने जफरुद्दीन को एक सैलून में लेकर गए और नाई को दाढ़ी काटने को कहा. लेकिन नाई ने जब मना किया तो उसके साथ भी मारपीट की.
बता दें यह पूरा मामला गुरुग्राम के सेक्टर 37 का है. खांडसा मंडी में जफरुद्दीन के साथ इन तीनो ने हाथापाई किया और फिर उसके बाद जफरुद्दीन को जबरन कुर्सी पर बिठाया और उसकी दाढ़ी कटवा दी. वहीं इस वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गए थे. लेकिन यह घटना जब मीडिया में आई तो इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया.
Haryana: FIR registered in Sector 29 Gurugram, after a youth Yunus filed complaint that a couple of unidentified men forcibly shaved off his beard following an altercation.
— ANI (@ANI) August 2, 2018
जफरुद्दीन गुरुग्राम सेक्टर-29 में ढाबा चलाता है. उसने बताया की इन लोगों ने पहले उसके उपर कमेंट किया और फिर दाढ़ी कटवाने को कहा. लेकिन जफरुद्दीन ने उन्हें समझाने की कोशिश भी की और कहा कि इस्लाम में इसकी इजाजत नहीं है. लेकिन उन्होंने एक न सुनी और उसकी दाढ़ी पर कैंची चला दी. वहीं इस घटना के बाद जफरुद्दीन काफी डर गया था. वहीं खबर आ रही है कि इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.