Israel-Hamas War: 'फिलिस्तीन के लिए नमाज पढ़ें भारतीय मुसलमान, इजराइल का समर्थन शर्मनाक', हमास हमले पर बोला मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इजराइल के फिलिस्तीन पर हमले को लेकर प्रेस नोट जारी किया. उन्होंने कहा कि हमास का हमला इजराइल अत्याचारों की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) ने इजराइल के फिलिस्तीन पर हमले को लेकर प्रेस नोट जारी किया. उन्होंने कहा कि हमास का हमला इजराइल अत्याचारों की स्वाभाविक प्रतिक्रिया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की परंपरा को नजरअंदाज करते हुए शोषितों के बजाय उत्पीड़कों का समर्थन किया. यह पूरे देश के लिए शर्मनाक और दुखद है.
उन्होंने कहा इस युद्ध का असली कारण खुद इजराइल है. फिलिस्तीन सिर्फ अपने ऊपर हुए उत्पीड़न का बचाव कर रहा है. अपने लेटर में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा कि इसका समाधान तत्काल युद्ध विराम है. मौलाना रहमानी ने मुसलमानों से अपील की है कि वह तुरंत फिलिस्तीनों के लिए दुआ करें और कुनूत-ए-नजिला पढ़ें. Israel Attack On Syria: हमास के बाद अब इजरायल ने सीरिया पर किया हमला, 2 एयरपोर्ट पर दागे मिसाइल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इजराइली पीएम नेतन्याहू से कहा कि इस मुश्किल घड़ी में भारत के लोग उनके देश के साथ दृढ़ता से खड़े हैं. इजराइल के प्रधानमंत्री ने हमास के खिलाफ जवाबी हमलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर मामले से अवगत कराया.हमास के चरमपंथियों ने इजराइल की दक्षिणी सीमा पर हमले कर सैकड़ों इजराइलियों को मार दिया था.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने इजराइल में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया. नेतन्याहू ने मोदी को पूरे सहयोग का आश्वासन दिया. वहीं पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मैं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के फोन कॉल के लिए और मौजूदा हालात पर जानकारी देने के लिए उन्हें शुक्रिया अदा करता हूं. भारत की जनता इस मुश्किल घड़ी में मजबूती से इजराइल के साथ खड़ी है. भारत आतंकवाद की स्पष्ट रूप से निंदा करता है.