उत्तर प्रदेश में मुस्लिम परिवार ने सात दिनों के लिए गणपति को लाया घर
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सांप्रदायिक सौहार्द की एक दुर्लभ तस्वीर तब देखने को मिली जब एक मुस्लिम महिला गणपति की प्रतिमा सात दिनों के लिए घर ले आई.
अलीगढ़, 2 सितम्बर : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सांप्रदायिक सौहार्द की एक दुर्लभ तस्वीर तब देखने को मिली जब एक मुस्लिम महिला गणपति की प्रतिमा सात दिनों के लिए घर ले आई. रोरावर थाना क्षेत्र के एडीए कॉलोनी निवासी रूबी आसिफ खान ने अपने घर गणेश की मूर्ति को लाकर पूरी रीति-रिवाजों के साथ स्थापित किया.
उन्होंने कहा, "हम मूर्ति को छह सितंबर को पानी में विसर्जित करने से पहले सात दिनों तक रखेंगे. मैं और मेरा परिवार हर दिन अनुष्ठान के अनुसार 'पूजा' करते हैं और भगवान को 'मोदक' अर्पित करते हैं." रूबी ने कहा कि उन्हें भगवान गणेश में बहुत विश्वास है और उनके परिवार को भगवान को घर लाने में कोई आपत्ति नहीं है. यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: जन्मदिन की पार्टी में नाचने से मना करने पर युवक को छत से फेंका, हुई मौत
उन्होंने कहा कि परिवार ने सभी त्योहार मनाए, चाहे वह किसी भी धर्म का हो. उनके पति, आसिफ खान ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी के विश्वास का समर्थन किया और पूरा परिवार उत्सव में भाग ले रहा है.