मुंबई (Mumbai) में एयर क्वालिटी खराब स्तर पर पहुंच गई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, मुंबई में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 7 जनवरी को 309 दर्ज किया गया. इससे पहले बुधवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 309 दर्ज किया गया. इसी के साथ आर्थिक राजधानी की एयर क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई. इससे पहले 1 जनवरी को एयर क्वालिटी 307 दर्ज की गई थी. बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51-100 'संतोषजनक', 101-200 'मध्यम', 201-300 'खराब', 301-400 'बहुत खराब' और 400 से ऊपर के एक्यूआई गंभीर माना जाता है.
SAFAR के प्रवक्ता ने कहा, "मुंबई में AQI बहुत खराब श्रेणी में है. इसका कारण प्रदूषक कणों का कम फैलाव और न्यूनतम तापमान में गिरावट है. अगले दो दिनों में हवा की गुणवत्ता में सुधार होने की संभावना है लेकिन हवा फिर भी खराब श्रेणी में रहेगी." भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के पश्चिमी क्षेत्र के उप महानिदेशक केएस होसलिकर ने कहा, अगले दो दिनों तक बादल छाए रहने की संभावना है." साल 2020 में प्रतिकूल मौसम के कारण 1,565 से अधिक लोगों की मौत हुई: IMD.
पिछले कुछ दिनों से शहर के न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट आई है. तापमान में गिरावट मध्य पाकिस्तान से अरब सागर तक फैलने वाले सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण है. एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को बोरीवली में हवा की गुणवत्ता 344 के एयूआई के साथ सबसे खराब थी, इसके बाद नवी मुंबई का एक्यूआई 329 दर्ज किया गया. दक्षिण मुंबई में, मझगांव में एक्यूआई 327 का दर्ज किया गया, अंधेरी और माली में एक्यूआई 321 दर्ज किया गया.
मुंबई उपनगरों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सांताक्रूज में न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, यह मंगलवार के न्यूनतम तापमान की तुलना में 0.7 डिग्री कम रहा. कोलाबा स्टेशन का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया यह मंगलवार के न्यूनतम तापमान से 0.5 डिग्री कम है.