संत मुरारी बापू ने मुंबई के कमाठीपुरा का किया दौरा, सेक्स वर्करों को कथा सुनने के लिए अयोध्या बुलाया
दुनिया भर में अपनी राम कथा के लिए प्रसिद्ध संत मुरारी बापू गुरूवार को मुंबई के कमाठीपुरा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कामाठीपुरा के सेक्स वर्करों से उनकी जिंदगी को लेकर बात की. इन सेक्स वर्करों से बातचीत के दौरान उन्होंने उन्हें अयोध्या में 22 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘मानस गणिका’ नाम के कथा में शामिल होने को लेकर न्योता भी दिया.
मुंबई: दुनिया भर में अपनी राम कथा के लिए प्रसिद्ध संत मुरारी बापू (Morari Bapu) गुरूवार को मुंबई के कमाठीपुरा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कामाठीपुरा (Kamathipura) के सेक्स वर्करों से उनकी जिंदगी को लेकर बात की. इन सेक्स वर्करों से बातचीत के दौरान उन्होंने उन्हें अयोध्या (Ayodhya) में 22 से 30 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘मानस गणिका’ नाम के कथा में शामिल होने को लेकर न्योता भी दिया.
इन सेक्स वर्करों को अयोध्या में आने को लेकर न्योता देने के बाद कहा कि 22 दिसंबर को अयोध्या आने को लेकर उन्हें किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. उनके लिए मुंबई से आने जाने को लेकर पूरा उनका इंतजाम किया जाएगा. साथ ही उनके लिए अयोध्या में खाने और रहने के लिए भी इन्तेजाम किया गया है. यह भी पढ़े: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए RSS की नई मुहिम, 9 दिन तक चलने वाली ‘संकल्प रथ यात्रा’ का आज से आगाज
इस दौरान उन्होंने लोगों से बताया कि रामचरित मानस में गणिकाओं (Sex Workers) का उल्लेख है. वासंती नाम की गणिका के कहने पर तुलसीदास ने पद गाए थे. संत कबीर ने गणिका के साथ पदयात्रा की थी. कबीर चाहते थे कि गणिकाओं को सम्मान से देखा जाए, लेकिन आज गणिकाओं की उपेक्षा हो रही है। इस मातृशक्ति को मुख्य धारा में लाने की जरूरत है. कथावाचन का यही उद्देश्य है.बापू ने कहा कि वह तुलसीदास और कबीर से प्रेरित होकर गणिकाओं को निमंत्रण देने के लिए मुंबई के कमाठीपुरा आए हैं.वह चाहते हैं कि अयोध्या के कथावाचन कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा गणिकाएं मौजूद रहें. गणिकाएं विशेष कारणों से देह व्यापार करती हैं,