Mumbai Shocker! फाइव स्टार होटल में महिला गेस्ट के साथ छेड़छाड़, मामले में एक गिरफ्तार

मायानगरी मुंबई के एक फाइव स्टार होटल से एक बेहद ही चौकानेंवाला मामला सामने आया है. बताना चाहते हैं एक 22 साल के शख्स को पुलिस ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है. साउथ मुंबई में स्थित फाइव स्टार होटल के 37वें फ्लोर पर महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना को आरोपी ने अंजाम दिया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

मुंबई, 1 फरवरी 2021. मायानगरी मुंबई (Mumbai) के एक फाइव स्टार होटल से एक बेहद ही चौकानेंवाला मामला सामने आया है. बताना चाहते हैं एक 22 साल के शख्स को पुलिस ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया है. साउथ मुंबई में स्थित फाइव स्टार होटल (Five Star Hotel) के 37वें फ्लोर पर महिला के साथ छेड़छाड़ की घटना को आरोपी ने अंजाम दिया था.

ज्ञात हो कि मुंबई पुलिस ने रविवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार किया गया है. महिला इस होटल में एक वेब सीरीज की शूटिंग करने के लिए आयी थी. दिन का शूट खत्म होने के बाद महिला अपने कपडे बदलने के लिए चेंजिंग रूम में गयी थी. इस दौरान आरोपी ने महिला के साथ छेड़छाड़ किया. यह भी पढ़ें-महिलाओं की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर डालने की देता था धमकी, हुआ ये अंजाम

वहीं आरोपी के चंगुल से छुटने के तुरंत बाद महिला ने अलार्म बजाया. जिसे सुनकर होटल के स्टाफ मेंबर्स वहां पहुंचे और महिला की मदद की गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. एनएम जोशी पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\