Valentine Day Gift Fraud: मुंबई में वैलेंटाइन डे गिफ्ट के नाम पर महिला से ठगी, गवाएं 3.68 लाख रुपये
मुंबई में एक महिला को वैलेंटाइन डे गिफ्ट महंगा पड़ गया. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मुंबई की एक 51 वर्षीय महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति द्वारा वेलेंटाइन डे के लिए भेजे गए गिफ्ट को हासिल करने के चक्कर में 3.68 लाख रुपये गवां दिए.
मुंबई में एक महिला को वैलेंटाइन डे गिफ्ट (Valentine Day Gift)महंगा पड़ गया. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मुंबई की एक 51 वर्षीय महिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक व्यक्ति द्वारा वेलेंटाइन डे के लिए भेजे गए गिफ्ट को हासिल करने के चक्कर में 3.68 लाख रुपये गवां दिए. खार पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि विवाहित महिला पिछले बुधवार को इंस्टाग्राम पर उस व्यक्ति के संपर्क में आई थी जिसने अपना परिचय एलेक्स लोरेंजो (Alex Lorenzo) के रूप में दिया था. उस व्यक्ति ने बाद में उसे बताया कि उसने उसे वेलेंटाइन डे का तोहफा भेजा है जिसके लिए उसे पार्सल प्राप्त करने के बाद 750 यूरो का शुल्क देना होगा. ATM Fraud: मुंबई में एटीएम मशीन से छेड़छाड़ का नया तरीका, रंगे हाथों पकड़ा गया सनमिका और गोंद से कैश चुराने वाला शख्स (Watch Video)
अधिकारी ने बताया कि महिला को एक कूरियर कंपनी से मैसेज मिला था कि चूंकि पार्सल स्वीकार्य सीमा से अधिक भारी है, इसलिए उन्हें 72,000 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा. महिला ने इस राशि का भुगतान किया.
कूरियर कंपनी के कर्मचारियों ने महिला से फिर से संपर्क किया और कहा कि उन्हें पार्सल में यूरोपीय मुद्रा नोट मिले हैं और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप से बचने के लिए उसे 2,65,000 रुपये देने होंगे. महिला ने यह रकम भी चुकाई. इसके बाद कूरियर कंपनी ने फिर महिला से संपर्क किया और उसे व्यक्ति द्वारा भेजे गए पार्सल को प्राप्त करने के लिए फिर से 98,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा. इस पर महिला को शक हुआ.
महिला ने जब उसने राशि का भुगतान करने से इनकार कर दिया तो लोरेंजो ने उसे यह कहते हुए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया कि वह उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करेगा और उन्हें उसके परिवार के सदस्यों को भी फॉरवर्ड करेगा. इसके बाद महिला ने खार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
महिला ने पुलिस को बताया कि उसे सोशल मीडिया पर एलेक्स लोरेंजो की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. इसके बाद दोनों चैट करने लगे और दोनों ने व्हाट्सएप नंबर भी एक्सचेंज किया. लोरेंजो ने महिला को बताया कि उसने एक जहाज पर काम किया है और वह इटली में एक जिम चलाता है. दोनों के बीच ज्यादा बातचीत होने लगी तो लोरेंजो ने महिला से न्यूड तस्वीरें शेयर करने के लिए कहा और महिला ने यह किया, इन्ही तस्वीरों को लेकर शख्स ने महिला को ब्लैकमेल किया.