Mumbai Weather Update: IMD का की चेतावनी, मुंबई में आज हो सकती है भारी बारिश, समुद्र में ऊंची लहरें उठने को लेकर हाई टाईट का अलर्ट
(Photo Credits AI)

Mumbai Weather Update:  देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पिछले एक हफ्ते से मानसून ने पूरी तरफ से रफ्तार पकड़ ली है. लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी पैदा हो गई थी. हालांकि हालत अब सामान्य हैं. लेकिन मुंबई के आसपास के जिलों में अभी भी भारी बारिश का ख़तरा बना हुआ है. जो नीचले इलाके हैं.

मुंबई में आज भारी बारिश की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गुरुवार 26 जून को मुंबई में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग ने बीते दो दिन पहले ही संभावना जाहिर करते हुए बताया कि मुंबई शहर में गुरुवार 26 जून को मूसलाधार बारिश हो सकती है. हालांकि, बुधवार 25 जून को मुंबई का मौसम साफ रहा और बारिश नहीं हुई. यह भी पढ़े: Mumbai High Tide Alert: मुंबई के समुद्री किनारों पर न जाएं नागरिक, 5 दिनों तक उठ सकती है उंची लहरे, BMC ने जारी की सूचना

पहले ही दी गई थी बारिश की चेतावनी

IMD ने 24 जून को ही अलर्ट जारी करते हुए बताया था कि 25 जून को बारिश थोड़ी कम हो सकती है और मध्यम बारिश का अनुमान है. लेकिन 26 जून को फिर से तेज बारिश की संभावना जताई गई थी. इस दौरान तापमान 24°C से 31°C के बीच रहने का अनुमान है.

समुद्र में हाई टाइड का अलर्ट

भारी बारिश के बीच IMD ने समुद्र में आज दोपहर बाद हाई टाइड (ऊंची लहरों) को लेकर भी चेतावनी दी है. बारिश के साथ-साथ समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जिससे समुद्र किनारे रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना

IMD के अनुसार, 27 और 28 जून को भी मुंबई में बारिश जारी रह सकती है. हालांकि, इन दिनों तापमान थोड़ा कम होकर अधिकतम 29°C और 30°C तक रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 23°C से 24°C के बीच रह सकता है.

भिवंडी में बारिश से जलस्तर में वृद्धि

भिवंडी में मूसलाधार बारिश के चलते कामवारी नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हुई है। इससे सैकड़ों घरों और दुकानों में पानी घुस गया है. तीन बत्ती भाजी मार्केट इलाके में दुकानदारों को रातभर अपना सामान निकालना पड़ा. खाड़ीपार इलाके में नदी का पानी पुल को छू रहा है, जिससे लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं.