Borivali Stall Dispute News: मुंबई के बोरीवली में सब्जी स्टॉल विवाद को लेकर विक्रेता पर सरेआम लात-घूसों से हमला, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार; VIDEO
(Photo Credits AI)

Borivali News: मुंबई के बोरिवली इलाके में सब्जी विक्रेता दंपती पर स्टॉल लगाने को लेकर सरेआम हमला करने का मामला सामने आया है. पेप्सी ग्राउंड के पास गोराई निवासी रेखाल और उसका पति विक्टर पेरेरा पिछले कई वर्षों से सब्जी का स्टॉल लगाते आ रहे हैं. लेकिन दो स्थानीय युवकों अक्षय पाटिल और सागर पाटिल ने दंपती की जगह पर जबरन किसी और विक्रेता का स्टॉल लगाने की कोशिश की. इसका विरोध करने पर आरोपियों ने दंपती के साथ गाली-गलौच की और फिर विक्टर पेरेरा को लात-घूंसे से पीटने के बाद सब्जियों की टोकरियों से फेंक दी. इस हमले में विक्टर को सिर, पैर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं.

पीड़ित दंपति पिछले चार साल से यहीं पर लगा रहा था स्टाल

पीड़िता रेखाल पेरेरा ने बताया, “हम गोराई के निवासी हैं और खेती कर जीवन यापन करते हैं. मैं और मेरे पति पिछले चार साल से इसी जगह सब्जी बेच रहे हैं. हर सप्ताह हमसे ₹250 और रविवार को ₹50 अलग से वसूले जाते हैं, जो यहां सभी विक्रेताओं से लिए जाते हैं. इसके बाद भी उन्हें जबरदस्तीहटाने की कोशिश की जा रही हैं. वहीं घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दंपती को पीटे जाते हुए साफ देखा जा सकता है.

सब्जी स्टॉल विवाद को लेकर विक्रेता की पिटाई

पीड़ित दंपति में धमकाने का लगाया आरोप

पीड़ित दंपति में रेखाल ने कहा कि आरोपी अक्षय पाटिल सोमवार से ही उन्हें धमका रहा था और किसी अन्य को स्टॉल देने की बात कर रहा था. “मंगलवार सुबह वह फूल विक्रेता को लेकर आया और जब हमने विरोध किया तो हमारे स्टॉल को तोड़ डाला और मेरे पति पर हमला कर दिया,

मामले में एक गिरफ्तार

इस मामले में बोरिवली पुलिस ने फूल विक्रेता को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अक्षय और सागर पाटिल फरार हैं. पुलिस के अनुसार, दोनों के खिलाफ पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं बोरिवली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक मल्लोजी शिंदे ने भी घटना पुष्टि की और फरार आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया हैं