Mumbai Vaccine Scam: हाउसिंग सोसायटी में टीकाकरण घोटाले के बाद कई प्रोडक्शन हाउस ने भी की शिकायत, मामले में अब तक 4 गिरफ्तार
कोरोना वैक्सीन (Photo credits: PTI)

मुंबई: मुंबई में फर्जी वैक्सीनेशन ड्राइव (Fake Vaccination Drive) का मामला बढ़ता जा रहा है. पहले हाउसिंग सोसाइटी में फर्जी वैक्सीनेशन की बात सामने आई थी, अब मुंबई के मैचबॉक्स पिक्चर्स सहित कई प्रोडक्शन हाउस ने कहा है कि वैक्सीनेशन के नाम पर उनके कर्मचारियों के साथ धोखाधड़ी हुई है. मुंबई के कांदिवली इलाके में वैक्सीनेशन स्कैम मामले में पुलिस ने अब तक कुल 4 लोगो को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चार लोग फर्जी वैक्सीन (Fake Vaccine) लगाने वाला रैकेट ऑपरेट कर रहे थे. Mumbai Local Trains Update: मध्य रेलवे ने मुंबई लोकल ट्रेन की बहाली पर यात्रियों से मांगा फीडबैक, भरना पड़ेगा ये सर्वे फॉर्म.

वैक्सीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किए गए सभी 4 आरोपियों को 25 जून तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. चारों आरोपियों ने कई जगहों पर फर्जी वैक्सीन के कैंप आयोजित किए थे.

टीकाकरण सर्टिफिकेट, अस्पताल का नाम, टीकाकरण की तारीख आदि में कई गलतियां पाए जाने के बाद यह वैक्सीन घोटाला सामने आया. लोगो को संदेह आने पर पुलिस को शिकायत की गई. पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या लोगों को सही वैक्सीन लगी या वैक्सीन के नाम पर कुछ और दिया गया है.

हीरानंदानी एस्टेट सोसाइटी में वैक्सीन स्कैम

मुंबई की हीरानंदानी एस्टेट सोसाइटी ने 30 मई को एक टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जहां लगभग 390 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई. जैसे ही लोगों ने अपने वैक्सीन प्रमाण पत्र प्राप्त को देखा तो उन्होंने पाया कि अस्पताल का नाम मेल नहीं खा रहा था, तारीखें गलत थीं. इसके बाद विवाद में आए अस्पतालों ने इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम में अपनी भागीदारी से इनकार कर दिया.

प्रोडक्शन हाउस में वैक्सीन स्कैम

मुंबई के कई प्रोडक्शन हाउस ने अपने कर्मचारियों का टीकाकरण करवाया है. लेकिन जैसे ही हाउसिंग सोसाइटी का घोटाला सामने आया, टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड सहित कई प्रोडक्शन हाउस ने कथित तौर पर टीकाकरण घोटाले की शिकायत की है. खबरों के मुताबिक, टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रमुख रमेश तौरानी ने वैक्सीन घोटाले का संदेह जताया है. क्योंकि 30 मई और 3 जून को टीका लगाए गए उनके किसी भी कर्मचारी को टीकाकरण प्रमाण पत्र नहीं मिला है. मैचबॉक्स पिक्चर्स ने भी वैक्सीन घोटाले के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की है.