मुंबई युनिवेर्सिटी के टॉयलेट में छात्रा के साथ की गई जबरदस्ती
यूनिवर्सिटी प्रशासन शिकायत के बाद जांच में जुट गया है. मगर बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि परिसर में सीसीटीवी क्यों नहीं है
मुंबई यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने कालीना कैंपस के वाशरूम में दिनदहाड़े छेड़छाड़ का इलजाम लगाया है. छात्रा ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में छात्रा ने लिखा है कि उसके साथ रानाडे भवन बिल्डिंग के वाशरूम में छेड़छाड़ की गई. यूनिवर्सिटी को दिए गए शिकायत पात्र में छात्रा ने लिखा है कि वाशरूम में एक व्यक्ति ने उसे उसे पीछे से पकड़ लिया. जब छात्रा ने विरोध करने की कोशिश तो तो व्यक्ति उसे धक्का देकर वहां से भाग गया.
घटना के बारे में बताते हुए छात्र ने बताया कि वह छेड़छाड़ करने वाले व्यक्ति का चेहरा नहीं देख सकी क्योंकि उसने उसे धक्का दिया जिससे वह गिर गई. जब तक वह संभली तब तक व्यक्ति वहां से फरार हो गया था.
बहरहाल, यूनिवर्सिटी प्रशासन शिकायत के बाद जांच में जुट गया है. मगर बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि परिसर में सीसीटीवी क्यों नहीं है. अगर सीसीटीवी होता तो आरोपी दरिन्दे को आसानी से पकड़ा जा सकता था.