Mumbai Airport Bomb Threat: मुंबई की छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल भेज कर उड़ाने की दी धमकी दी है. धमकी भरे मेल में शख्स ने लिखा है कि 48 घंटे के अंदर बिटकॉइन में 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर भेजे नहीं तो टर्मिनल-2 को बम से उड़ा देगा. मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी के बाद मुंबई पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई है. मुंबई पुलिस के अनुसार यह धमकी 23 नवंबर को मिली है.
वहीं इस मामले में केस दर्ज करने के बाद मुंबई पुलिस ने कहा, "सहार पुलिस ने ईमेल आईडी quaidacasrol@gmail.com का उपयोग करके धमकी भरा मेल भेजने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है." पुलिस के मुताबिक, ये ईमेल गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिके फीडबैक इनबॉक्स पर भेजा गया था. यह भी पढ़े: Mumbai Airport Bomb Threat Call: मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, संदिग्ध ने सातारा जिले से किया फोन
Tweet:
Flash:#Mumbai Police registered case after an unidentified person sent an email threatening to blow up Terminal 2 of #MumbaiAirport if one million dollars, in Bitcoin, were not paid to him within next 48 hours.
The threatening email was sent from an id--quaidacasrol@gmail.com… pic.twitter.com/9N545smnGA
— Yuvraj Singh Mann (@yuvnique) November 24, 2023
Tweet:
Mumbai Airport therat Call | मुंबई विमानतळ बॉम्बने उडवण्याची धमकी | zee 24 taas#mumbaiairport #airport #mumbai #crime #marathinews pic.twitter.com/TZ2EojDng0
— ZEE २४ तास (@zee24taasnews) November 24, 2023
हालांकि यह पहली बार नहीं है जब मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी मिली हो. बल्कि इसके पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी है. हर बार पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तक पहुंचने की कोशिश की है. ताकि कोई बी अनहोनी घटना ना घटित हो गए. इस धमकी बारे मेल को लेकर भी पुलिस मामले के अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर मेल भेजने वाले के तलाश में जुट गई है.