मुंबई से सटे ठाणे के हाउसिंग सोसाइटी में घुसने की कोशिश कर रहे 2 हिरण घायल, देखें वीडियो

हिरण को भी बचा लिया गया और दोनों जानवरों को बाद में मुंबई स्थित बोरिवली के संजय गांधी नेशनल पार्क के पशु चिकित्सालय में भेजा गया. उन्होंने कहा कि हिरण आमतौर पर झुंडों में चलते है. हो सकता है कि ये दोनों हिरण अपने झुंड से बिछड़ गए और रिहायशी इलाके में आ गए.

हिरण I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI/File)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में मंगलवार को एक रिहायशी इलाके में दो हिरण (Deer) भटकते हुए पहुंच गए. एक हाउसिंग सोसाइटी के मुख्य गेट से घुसने की कोशिश करते हुए हिरण घायल हो गए. दरअसल जहां से  हिरण जाने की कोशिश कर रहे थे वह बहुत संकरी जगह थी. ठाणे के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) को घोड़बंदर रोड (Ghodbunder Road) पर स्थित हाउसिंग सोसाइटी से एक हिरण के फंसने और घायल होने की जानकारी रात करीब 12 बजे मिली. जिसके बाद रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया.

आरडीएमसी के प्रमुख संतोष कदम (Santosh Kadam) ने बताया कि आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले हिरण का प्राथमिक उपचार किया. उन्होंने कहा कि सुबह 6 बजे एक और हिरण उसी हाउसिंग सोसाइटी के मुख्य गेट की ग्रिल्स में फंस गया. जिसे चोट लगने के कारण खून बह रहा था. अजगर के चंगुल से हिरण को बचाकर क्या इस शख्स ने तोड़ा ‘प्रकृति का नियम’? वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर पर छिड़ी बहस

फॉरेस्ट ऑफिसर राजेंद्र पवार (Rajendra Pawar) ने कहा कि दूसरे हिरण को भी बचा लिया गया और दोनों जानवरों को बाद में मुंबई स्थित बोरिवली के संजय गांधी नेशनल पार्क के पशु चिकित्सालय में भेजा गया. उन्होंने कहा कि हिरण आमतौर पर झुंडों में चलते है. हो सकता है कि ये दोनों हिरण अपने झुंड से बिछड़ गए और रिहायशी इलाके में आ गए.

इससे पहले मई महीने में आर्थिक राजधानी मुंबई के पवई इलाके के एक घर में रहने वालों लोगों को अपनी आंखों पर उस समय यकीन नहीं हुआ जब उनकी छत से एक हिरण घर के अंदर अचानक आ गिरा. वन अधिकारियों ने रविवार को बताया कि संभवत: तेंदुआ हिरण का पीछा कर रहा था और इस दौरान वह झोपड़पट्टी में बने घर की छत पर चढ़ा और वहां से अंदर गिर गया. हिरण को संजय गांधी नेशनल पार्क इलाज के लिए ले जाया गया.

Share Now

\