हिंदुजा अस्पताल में मिला कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस, दो नर्सों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

मुंबई: कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर देश के प्रमुख राज्यों के साथ ही इस महामारी ने महाराष्ट्र में तेजी के साथ अपने पैर पसारना शूरू कर दिया है. यहीं वजह है कि अब तक मुंबई, पुणे समेत महाराष्ट्र में अब तक करीब 17 मामले सामने आ चुके हैं. हालात को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt) ने  शुक्रवार आधी रात से मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, पिंपरी चिंचवड़ और नागपुर के शहरों में सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल  को 30 मार्च तक बंद करने को लेकर घोषणा की है. इस बीच मुंबई के माहिम इलाके में स्थित  हिंदुजा अस्पताल (Hinduja Hospital) से खबर है कि अस्पताल में एक मरीज को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल की दो नर्स भी इसकी चपेट में आ गई हैं.  जिसके बाद उन्हें आईसोलेशन (Isolation)  वार्ड में रखा गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक हिंदुजा अस्पताल में एक शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित है. इस बात की जानकारी मिलने के बाद तकरीबन अस्पताल के 84 स्टॉफ कर्मचारियों घर जाने का निर्देश दिया गया है. वहीं कोरोना वायरस से पीड़ित शख्स के संपर्क में आने के कारण अस्पताल की दो नर्सों को अलग-अलग कमरों में आइसोलेटेड किया गया है. जहां पर सभी पर निगरानी रखी जा रही है. वहीं खबरों की माने तो इस वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक इस बात की जानकारी इससे जुड़े अधिकारीयों को दी गई. जिसके बाद मरीज को कस्तूरबा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. यह भी पढ़े:  महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़कर हुई 17, स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा नहीं बंद होगा मॉल और थियेटर

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक इस बात की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन अस्पताल के कर्मचारियों से लेकर वहां आने वाले लोगों पर ध्यान दे रही है. इसके साथ पूरे अस्पताल के भीतर सरकारी गाइड लाइंस के मुताबिक हर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 64 साल का यह शख्स कुछ दिनों पहले दुबई से लौटा था. जिसके बाद जिसे तकलीफ के बाद 8 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना वायरस की जांच में पुष्टि होंने बाद शख्स को कस्तूरबा अस्पताल में गुरुवार को शिफ्ट कर दिया गया.