मुंबई में ठंडी हवा और बारिश से मौसम हुआ गुलजार, ट्विटर पर उमड़े मुंबईकर
मुंबई में ठंडी हवा के साथ बारिश (File Image)

मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और आस पास के इलाकों में शुक्रवार की शाम तब सुहावनी हो गई जब कई इलाकों में ठंडी हवा के साथ बारिश हुई. जानकारी के मुताबिक मुंबई के कुलाबा, दादर, नरिमन पॉइंट, मलबार हिल सहित कई इलाकों में हल्की बारिश हुई. इसके साथ ही नवी मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश होने की खबर है. जो भी हो बारिश होने से उमसभरी गर्मी का सामना कर रहे मुंबईकरों को बड़ी राहत मिली है.

मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में हवा का कम दबाव बनने से पूरे शहर पर काले बादल छाए हुए है. जिसके परिणामस्वरूप 27 और 28 सितंबर को मुंबई सहित महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा में बारिश होने की संभावना है. मुबई के तटीय इलाकों में बुधवार रात से ही बादल दिखने शुरू हो गए थे. अभी यह सिलसिला कुछ और दिनों तक जारी रह सकता है.

वहीं बारिश से शहर में मौसम खुशनुमा होने के बाद सोशल मीडिया पर मुंबईकर उमड़ पड़े. जिसकी वजह से ट्विटर पर #MumbaiRains ट्रेंड होने लगा. कई लोगों ने बारिश की फोटो पोस्ट की. कुछ लोगों ने अपने यहां जारी बारिश का वीडियो निकाल कर डाला. इसके अलावा कई ने तो शांत और सुन्दर लग रहे मुंबई शहर के असमान में बिजली चमकते हुए वीडियो शेयर किए है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक वैज्ञानिक ने सोमवार को कहा था, "इस वर्ष अच्छी बारिश हो रही है, जिसमें कुछ भी असामान्य नहीं है. दक्षिण पश्चिम मॉनसून उत्तर भारत के कई हिस्सों से 29 सितंबर से संभवत: विदा होने लगेगा." पिछले साल 27 सितंबर से बारिश की विदाई शुरू हो गई थी.